Facebook प्रोफाइल फोटो को शील्ड गार्ड कर अपने अकाउंट को करें सुरक्षित, जानें इसका तरीका
Protect Your Facebook Account Jharkhand News पुलिस ने प्रोफाइल फोटो को शिल्ड गार्ड करने का तरीका भी बताया है। प्रोफाइल फोटो को शिल्ड गार्ड करने के बाद न तो कोई इसे डाउनलोड कर सकेगा और न ही इसका स्क्रीनशॉट ले सकता है।

रांची, जेएनएन। इंटरनेट मीडिया फेसबुक का मैसेजिंग एप मैसेंजर के माध्यम से आजकल ठगी की घटनाएं बढ़ गई हैं। चर्चित लोगों के नाम पर फर्जी आइडी बनाकर साइबर अपराधी पैसे की मांग करते हैं। इसमें यह पता भी नहीं चलता कि पैसे मांगने वाला वही व्यक्ति है या सच में अपराधी। ऐसे में यह जरूरी है कि लोग अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित करें ताकि कोई भी आपराधिक किस्म का व्यक्ति आसानी से आप तक न पहुंच सके। रांची पुलिस के साइबर सेल ने इस संबंध में लोगों से अपील की है कि वे अपने इंटरनेट मीडिया अकांउट को सुरक्षित रखें। इसके लिए उन्होंने कहा है कि अपने प्रोफाइल फोटो को शिल्ड गार्ड करें।
पुलिस ने प्रोफाइल फोटो को शिल्ड गार्ड करने का तरीका भी बताया है। प्रोफाइल फोटो को शिल्ड गार्ड करने के बाद न तो कोई इसे डाउनलोड कर सकेगा और न ही इसका स्क्रीनशॉट ले सकता है। साइबर अपराधी चर्चित लोगों के इंटरनेट मीडिया अकाउंट से प्रोफाइल फोटो लेकर उससे फर्जी अकाउंट बनाते हैं। उसके बाद उस चर्चित व्यक्ति के फ्रेंड लिस्ट में दिखने वाले लोगों से संपर्क साध कर मैसेंजर के माध्यम से पैसे की मांग करते हैं। साइबर अपराधियों के झांसे में आकर लोग कई लोग विश्वास कर लेते हैं और अपराधियों के द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं।
प्रोफाइल फोटो को ऐसे करें शिल्ड गार्ड
अपने प्रोफाइल फोटो को शिल्ड गार्ड करें। इसके लिए फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर विकल्प पर क्लिक करें और विकल्प गार्ड दिखे तो उसे क्लिक कर सेव कर दें। इस तरह आपका प्रोफाइल फोटो सुरक्षित हो जाएगा। इसके बाद आपके फोटो का कोई स्क्रीन शॉट भी नहीं ले पाएगा और न ही उसे कोई डाउनलोड कर पाएगा। सिक्योरिटी ऑप्शन में फेसबुक अकाउंट को फॉर मी या ओनली मी का विकल्प दे दें। फेसबुक प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर ई-मेल आइडी, फोन नंबर व अन्य निजी जानकारी सुरक्षित कर लें। किसी अज्ञात व्यक्ति के फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करें।
इलाज कराने का बहाना बनाकर मांगते हैं रुपये
साइबर अपराधी फर्जी फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर पर बीमारी के लिए इलाज कराने या आवश्यक कार्य का बहाना बनाकर रुपये की मांग करते हैं। यह भी कहते हैं कि रुपये दे दो, दूसरे दिन वापस कर देंगे। कई तो इनके झांसे में आ जाते हैं, लेकिन जो जानते हैं, वे इससे नजरअंदाज करते हैं। यहां यह ध्यान रखने की जरूरत है कि मैसेंजर पर पैसे मांगे जाने पर जब तक फोन कर अपने मित्र से बातचीत नहीं कर लें, तब तक किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की न सोचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।