सीएपीएफ कर्मियों में आयुष्मान सीएपीएफ योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बांटने की प्रक्रिया शुरू
आयुष्मान सीएपीएफ योजना के तहत सीएपीएफ के कार्यरत कर्मी व उनके स्वजन आयुष्मान भारत पीएम सीजीएचएस के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेश स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। दो नवंबर से ही सीएपीएफ कर्मियों को स्वास्थ्य कार्ड बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

रांची, जासं । विगत दो नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में धनवंतरी पूजा के अवसर पर आयुष्मान सीएपीएफ योजना का शुभारंभ किया। सीएपीएफ के कार्यरत कर्मी व उनके स्वजन आयुष्मान भारत पीएम सीजीएचएस के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेश स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। दो नवंबर से ही सीएपीएफ कर्मियों को स्वास्थ्य कार्ड बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सरकार की इस योजना के लागू होने से आइटीबीपी बल में हर्ष छा गया है। बल के 40वीं वाहिनी के कमांडेंट रोमेश भाटिया, सेकंड इन कमांड दिग्विजय सिंह नेगी, डिप्टी कमांडेंट अमित बर्मन, डिप्टी कमांडेंट विपुल वत्स ने योजना का स्वागत किया है। बता दें कि 40वीं वाहिनी आइटीबीपी बल मुख्यालय सुकुरहुटटू कैंप रांची (झारखंड) में स्थित है, जो नक्सल प्रतिरोधी अभियान हेतु छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में तैनात है।
बताया गया कि इस योजना को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि गृह मंत्रालय के तहत सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अर्थात असम राइफल्स (एआर), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और उनके आश्रितों के सेवारत कर्मियों को कवर किया जाएगा। योजना के अखिल भारतीय रोल आउट के तहत विभिन्न सीएपीएफ में 35 लाख से अधिक लाभार्थियों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जाएंगे।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत दिसंबर तक सीएपीएफ लाभार्थियों को 7.5 लाख स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय व राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की संयुक्त पहल है। कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा देश के सुरक्षा बलों के हितों को सर्वोपरि रखा है और सीएपीएफ कर्मियों और उनके परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए उनके कल्याण की दिशा में कई कदम उठाए हैं। इस योजना से लाभुकों में हर्ष व्याप्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।