Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने स्कूलों में आफलाइन पढ़ाई की इजाजत देने के सरकार के फैसले का स्वागत किया

    By Kanchan SinghEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 01:36 PM (IST)

    प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने राज्य सरकार द्वारा 10वीं व 12वीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए आफलाइन पढ़ाई की इजाजत दिए जाने का स्वागत किया है। स्कूल प्रबंधनों से कहा है कि कोविड-19 को ले गाइडलाइन का पूर्णतः पालन कराएं।

    Hero Image
    10वीं व 12वीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए आफलाइन पढ़ाई की इजाजत दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है

    रांची (जासं)। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने राज्य सरकार द्वारा  10वीं व 12वीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए आफलाइन पढ़ाई की इजाजत दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन सभी स्कूल प्रबंधनों से कहा है कि कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करते हुए पठन-पाठन सुनिश्चित कराए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     दूबे ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में स्कूल खुलने के बावजूद बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहे। अभिभावकों को भी अगर बहुत जरूरी हो तभी उन्हें पूर्ण सैनिटाइजेशन के बाद अंदर आने की अनुमति दी जाए। वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सीटिंग अरेंजमेंट के दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल रखें। मास्क की अनिवार्यता, सैनिटाइजर के अलावा आइसोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था होनी चाहिए।

    राज्य सरकार ने 10वीं व 12वीं के बच्चों आफलाइन पढ़ाई की अनुमति दे दी और अब यह उम्मीद है कि जल्द ही कक्षा एक से नौवीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने की अनुमति मिल जाएगी। इसके ऑड - इवेन फार्मूला या अभिभावकों की सहमति से 33 फीसद बच्चों को रोस्टर के अनुसार स्कूल आने की अनुमति दी जा सकती है। दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए पासवा ने पहले भी सरकार से यह मांग की थी कि अविलंब विद्यालय खोले जाएं। आलोक दूबे ने कहा कि हमारा मानना है कि कोरोना के साथ जीवन को आगे बढ़ाते हुए पठन-पाठन के कार्य को अब और अधिक रोकना नुकसानदेह साबित होगा।

    उन्होंने बताया कि इस संबंध में जल्द ही पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के रांची आने पर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेगा।