Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RINPAS शताब्दी समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    कांके स्थित रिनपास शताब्दी समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने सोमवार को स्वयं स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए और कहा कि समारोह की तैयारियां समय पर और पूरी सतर्कता से पूरी होनी चाहिए।

    Hero Image
    स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने रिनपास कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया ।

    जागरण संवाददाता, रांची । कांके स्थित रिनपास (रांची इंस्टीट्यूट आफ न्यूरो-साइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज) शताब्दी समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं।

    4 सितंबर को होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने सोमवार को स्वयं स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

    निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए और कहा कि समारोह की तैयारियां समय पर और पूरी सतर्कता से पूरी होनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि यह शताब्दी समारोह केवल एक ऐतिहासिक अवसर ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए अध्याय की शुरुआत भी होगा। यह पूरे झारखंड के लिए गर्व और मन रोगियों के लिए नई उम्मीद लेकर आएगा।

    मंत्री ने दिए दिशा-निर्देश 

    मंत्री ने समारोह की गरिमा बनाए रखने के लिए कुछ विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। आमंत्रित अतिथि केवल निर्धारित प्रवेश द्वार का ही उपयोग करें।

    सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए प्रशासनिक आदेशों का पालन करें, कार्यक्रम स्थल पर अनुशासन और गरिमा सुनिश्चित की जाए।

    सभी विभागीय पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को तत्परता से निभाएं। मंत्री के अनुरोध और आमंत्रण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी समारोह में शामिल होने की सहमति दी है।

    इस मौके पर राज्य भर के मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

    मालूम हो कि 100 साल पूरे कर रहे रिनपास की यह शताब्दी केवल संस्थान के गौरवशाली इतिहास की झलक ही नहीं होगी, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में एक नए युग की शुरुआत भी करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner