Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Update: रांची में तैयार हो रहा बेहद सस्ती पीपीई किट, कीमत जान रह जाएंगे दंग

    Jharkhand Coronavirus News Update रांची जिला प्रशासन सस्ते दर में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करने के बाद अब किफायती पीपीई किट अपने कर्मचारियों के लिए तैयार कर रहा है।

    By Alok ShahiEdited By: Updated: Tue, 07 Apr 2020 05:42 PM (IST)
    Coronavirus Update: रांची में तैयार हो रहा बेहद सस्ती पीपीई किट, कीमत जान रह जाएंगे दंग

    रांची, जासं। Jharkhand Coronavirus News Update रांची जिला प्रशासन द्वारा रांची वासियों के लिए सस्ते दर में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करने के बाद अब पीपीई किट के समानांतर किट अपने कर्मचारियों के लिए तैयार कर रहा है। सस्ते दर में तैयार किया जा रहा है । यह किट दो किस्म के है। पहला किट 150 रुपए का होगा। दूसरा किट 300 का होगा । डेढ़ सौ रुपए किट का इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही किया जा सकेगा। और 300 वाले कीट का इस्तेमाल कई दफे किया जा सकेगा। लेकिन इस किट को इस्तेमाल करने के लिए केमिकल में अच्छी तरीके से सैनिटाइज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लो डेंसिटी प्लास्टिक से तैयार हो रहा किट

    डेढ़ सौ रुपए वाला किट को लो डेंसिटी वाले प्लास्टिक से तैयार किया जाता है और दूसरा किट प्लास्टिक वाली त्रिपाल से तैयार किया जा रहा है । दोनों किट  एक परत वाला है। जिला प्रशासन अपने स्तर पर रांची नहीं से तैयार कर रहा है, ताकि पीपीई किट की सुविधा नहीं होने के बावजूद भी स्वास्थ्य कार्य में किसी भी तरह का काम प्रभावित ना हो। इसके अलावा एक टोपी को तैयार किया जा रहा है , जिसकी कीमत 7 प्रति पीस होगी । हर रोज 200 की संख्या में किट को तैयार किया जा रहा है। वहीं पीपीई किट की उपलब्धता नहीं होने के कारण फ्रंटलाइन कर्मियों को परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए तैयार किया जा रहा है।