राजनीतिक दल ने हवाला के माध्यम से वापस किया था चंदा का पैसा, 2000 करोड़ रुपये इनकम टैक्स चोरी का मामला
राजनीतिक दल को 2000 करोड़ रुपये का चंदा देकर 500 युवाओं के माध्यम से आयकर चोरी के मामले में अब कई चार्टर्ड अकाउंटेंट पर भी कार्रवाई की गाज गिरेगी। इन्हीं चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से बेहतर पैकेज पर काम करने वाले युवाओं ने टैक्स की चोरी की। झारखंड की आयकर अनुसंधान ने ऐसे चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी न चिह्नित किया है।

राज्य ब्यूरो, रांची। राजनीतिक दल को 2000 करोड़ रुपये का चंदा देकर 500 युवाओं के माध्यम से आयकर चोरी के मामले में अब कई चार्टर्ड अकाउंटेंट पर भी कार्रवाई की गाज गिरेगी।
इन्हीं चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से बेहतर पैकेज पर काम करने वाले युवाओं ने टैक्स की चोरी की। झारखंड की आयकर अनुसंधान ने ऐसे चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी न चिह्नित किया है।
उनके संस्थान इंस्टीच्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) से शिकायत कर संबंधित सीए का लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की है।
आयकर अनुसंधान की छानबीन में यह खुलासा हुआ है कि राजनीतिक दल ने चंदा के नाम पर करोड़ों रुपये लिए। इसके बाद पांच प्रतिशत कमीशन लेकर शेष राशि को हवाला के माध्यम से चंदा देने वालों को वापस कर दिया।
चंदा लेने वाली गुजरात की एक राजनीतिक पार्टी आम जनमत पार्टी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी हवाला के माध्यम से रुपये वापस किए थे।
इस राजनीतिक पार्टी के माध्यम से वापस की गई राशि को कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट ने अपने रिश्तेदारों जैसे माता-पिता, पत्नी या खुद के खाते में नकदी जमा कराया था।
आयकर अनुसंधान को छानबीन में इसकी जानकारी मिली। इसके बाद ही संबंधित सीए के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। अब आइसीएआइ संबंधित पक्षों को सुनने के बाद आगे की कानून सम्मत कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।