Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीतिक दल ने हवाला के माध्यम से वापस किया था चंदा का पैसा, 2000 करोड़ रुपये इनकम टैक्स चोरी का मामला

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:48 PM (IST)

    राजनीतिक दल को 2000 करोड़ रुपये का चंदा देकर 500 युवाओं के माध्यम से आयकर चोरी के मामले में अब कई चार्टर्ड अकाउंटेंट पर भी कार्रवाई की गाज गिरेगी। इन्हीं चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से बेहतर पैकेज पर काम करने वाले युवाओं ने टैक्स की चोरी की। झारखंड की आयकर अनुसंधान ने ऐसे चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी न चिह्नित किया है।

    Hero Image
    कमीशन काटकर राजनीतिक दल ने चंदा का पैसा वापस किया था।

    राज्य ब्यूरो, रांची। राजनीतिक दल को 2000 करोड़ रुपये का चंदा देकर 500 युवाओं के माध्यम से आयकर चोरी के मामले में अब कई चार्टर्ड अकाउंटेंट पर भी कार्रवाई की गाज गिरेगी।

    इन्हीं चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से बेहतर पैकेज पर काम करने वाले युवाओं ने टैक्स की चोरी की। झारखंड की आयकर अनुसंधान ने ऐसे चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी न चिह्नित किया है।

    उनके संस्थान इंस्टीच्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) से शिकायत कर संबंधित सीए का लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की है।

    आयकर अनुसंधान की छानबीन में यह खुलासा हुआ है कि राजनीतिक दल ने चंदा के नाम पर करोड़ों रुपये लिए। इसके बाद पांच प्रतिशत कमीशन लेकर शेष राशि को हवाला के माध्यम से चंदा देने वालों को वापस कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदा लेने वाली गुजरात की एक राजनीतिक पार्टी आम जनमत पार्टी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी हवाला के माध्यम से रुपये वापस किए थे।

    इस राजनीतिक पार्टी के माध्यम से वापस की गई राशि को कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट ने अपने रिश्तेदारों जैसे माता-पिता, पत्नी या खुद के खाते में नकदी जमा कराया था।

    आयकर अनुसंधान को छानबीन में इसकी जानकारी मिली। इसके बाद ही संबंधित सीए के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। अब आइसीएआइ संबंधित पक्षों को सुनने के बाद आगे की कानून सम्मत कार्रवाई करेगी।