Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइवेट जमीन पर बना दिया पुलिस थाना, हाईकोर्ट ने कहा- जब तक मुआवजा नहीं देते तब तक...

    झारखंड हाईकोर्ट में गढ़वा के निजी जमीन पर थाना भवन बनाने के बाद मुआवजा नहीं देने के मामले को लेकर सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कांडी थाना को तुरंत सील करने का निर्देश दिया। अदालत ने यह निर्देश दिया है कि जब तक निजी जमीन पर बनाए गए थाना भवन का मुआवजा नहीं दिया जाता है तब तक यह सील रहेगा।

    By Manoj Singh Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 29 Apr 2024 07:37 PM (IST)
    Hero Image
    प्राइवेट जमीन पर बना दिया पुलिस थाना, हाईकोर्ट ने कहा- जब तक मुआवजा नहीं देते तब तक... (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में गढ़वा जिले में निजी जमीन पर थाना बनाने और मुआवजा नहीं देने के मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने कांडी थाना को तत्काल सील करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने कहा कि जब तक प्रार्थी को जमीन के मुआवजा का भुगतान नहीं कर दिया जाता है तब तक थाना भवन सील रहेगा। इस संबंध में अजय कुमार सिंह की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

    याचिका में कहा कि कांडी थाना भवन का निर्माण पांच डिसमिल जमीन पर किया गया है। वह उनकी निजी जमीन है। उनके पूर्वजों के नाम पर जमीन की लगान रसीद भी है। सरकार ने इसे गैरमजरूआ जमीन बताकर थाना का निर्माण कराया है। इसके खिलाफ उन्होंने सिविल कोर्ट में टाइटल सूट दाखिल किया था।

    क्या है पूरा मामला

    19 जून 2009 को सिविल कोर्ट के सब जज ने जमीन पर अजय कुमार सिंह का मालिकाना हक मानते हुए पक्ष में फैसला दिया था। इस आदेश के खिलाफ सरकार ने अपील दाखिल की थी। वर्ष 2009 में कोर्ट ने अपील खारिज कर दी।

    सिविल कोर्ट के आदेश के बाद प्रार्थी ने जिला प्रशासन और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के पास के पास जमीन के मुआवजा के लिए आवेदन दिया, लेकिन उन्हें अभी तक मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है।

    सोमवार को सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि निजी जमीन पर बिना मुआवजा का भुगतान किए सरकारी भवन का निर्माण नहीं किया जा सकता। अदालत ने तत्काल थाना भवन को सील करने का निर्देश दिया और कहा कि जब तक मुआवजे का भुगतान नहीं हो जाता तब तक थाना सील रहेगा।

    ये भी पढ़ें- 

    Ranchi Land Scam: जमीन घोटाले में आया नया मोड़! अंतु तिर्की से जुड़े JMM के दिग्गज नेता के तार, बढ़ेगी मुश्किलें

    Jharkhand School Closed: झारखंड में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के चलते लिया फैसला