Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मटका जुआ खेल रहे 11 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, एक लाख नगद व 6 मोबाइल जब्त Ranchi News

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Tue, 06 Oct 2020 01:45 PM (IST)

    Jharkhand Ranchi News थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम के नेतृत्व में लोवाडीह में छापामारी कर मटका जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा गया। मौके पर से कई लोग भाग गए।

    मौके पर से बरामद किया गया लॉटरी पर्चा।

    नामकुम (रांची), जासं। रांची के नामकुम इलाके में पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोवाडीह में चल रहे मटका जुआ अड्डे में छापामारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 1 लाख 36 हजार रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन एवं मटका जुआ खेलाने से संबंधित दर्जनों लाॅटरी पर्चा बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार लोगों में जांबाज कुरेशी, (कांटाटोली), मोहम्मद निजाम, (मौलाना आजाद कॉलोनी) मोहम्मद मोइन कुरैशी (इलाही बख्श कॉलोनी सदर), रमजान अंसारी, (इदरीश कॉलोनी लोअर बाजार), राधेश्याम यादव, राजू कुमार यादव, (दोनों सामलौंग निवासी), रवि कुजुर, लालू रजक, प्रवीण महतो, प्रकाश महतो, (सभी लोवाडीह निवासी), धीरज कुमार सिंह (चुटिया निवासी) शामिल हैं।

    थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम के नेतृत्व में लोवाडीह में छापामारी कर मटका जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर लोवाडीह में ही दो अन्य जगहों पर छापामारी कर कुल 11 लोगों को पकड़ा गया। इसके अलावा जुआ खेल रहे 3 लोग अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। मौके पर से 1 लाख नकद 36 हजार रुपये नकद, मटका जुआ से संबंधित लाॅटरी पर्ची, 6 मोबाइल जब्त किया गया है। मंगलवार को सभी को जेल भेजा जाएगा।

    comedy show banner