Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंदोलनकारी कुड़मी नेताओं पर नजर रख रही पुलिस, रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए किए गए हैं ये इंतजाम

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:09 PM (IST)

    कुड़मी को आदिवासी बनाने की मांग को लेकर आंदोलनरत कुड़मी संगठनों ने 20 सितंबर को रेल टोका डहर छेका यानि रेल रोको रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को रेल पुलिस व आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की।

    Hero Image
    रेलवे स्टेशनों की बढ़ेगी सुरक्षा, पुलिस अधिकारियों ने की तैयारी की समीक्षा।

    राज्य ब्यूरो, रांची। कुड़मी को आदिवासी बनाने की मांग को लेकर आंदोलनरत कुड़मी संगठनों ने 20 सितंबर को रेल टोका, डहर छेका यानि रेल रोको, रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी दी है।

    इसके मद्देनजर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को रेल पुलिस व आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की।

    रेल मार्ग व स्टेशनों वाले संबंधित जिलों के एसएसपी-एसपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए।

    डीजीपी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आंदोलन के पूर्व ही चिह्नित कुड़मी नेता हिरासत में लिए जाएंगे। रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ेगी।

    पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाने का निर्देश

    वहां एंबुलेंस, वज्रयान, दंगा रोधी वाहन भी रहेगा। संबंधित जिलों के उपायुक्त से समन्वय कर मौके पर दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति होगी। डीजीपी ने सभी एसपी को आंदोलन के दौरान राज्य में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष रूप से हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, सरायकेला-खरसांवा, चाईबासा, पलामू, दुमका आदि जिलों के रेल मार्गों के संवेदनशील रेलवे स्टेशनों, क्षेत्रों, रेल लाइनों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

    यहां सुरक्षा में तैनात जवान बाडी प्रोटेक्टर व हेलमेट के साथ तैनात होंगे। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। रेलवे स्टेशनों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, एंबुलेंस, दंगारोधी वाहन को आवश्यकतानुसार  किया जाएगा।

    आंदोलन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना, जानमाल की क्षति को रोकने के लिए रेलवे पुलिस, रेलवे कर्मियों के साथ गोपनीय सूचना तंत्र को मजबूत करेगी।

    आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी-जवान आपसी समन्वय से रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगे। ट्रेनों पर पथराव न हो, इसपर आवश्यक कार्रवाई, संवेदनशील जगहों पर बैरिकेडिंग व ड्रोन से निगरानी का भी आदेश दिया गया है।

    बैठक में ये रहे मौजूद

    आइजी रेल अमोल वीनुकांत होमकर, आइजी विशेष शाखा प्रभात कुमार, आइजी अभियान डा. माइकल राज एस. मौजूद थे। वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग से ईस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे, ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के आइजी आरपीएफ, सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी, रांची व चक्रधरपुर के डीआरएम।