Deoghar Airport: पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्धाटन... झारखंड के लोग अब दो जगहों से भरेंगे उड़ान; जानें, एयरपोर्ट की खासियत
PM Narendra Modi Inaugurated Deoghar Airport प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन कर दिया है। अब झारखंड के लोग एक नहीं बल्कि दो एयरापोर्ट का आनंद उठा सकते हैं। देवघर एयरपोर्ट की खास बातें जानिए...

रांची, जासं। PM Narendra Modi Inaugurated Deoghar Airport झारखंड के लोगों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार 12 जुलाई 2022 को देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन कर दिया है। अब राज्य के लोग एक नहीं बल्कि दो एयरापोर्ट का आनंद उठा सकते हैं। रांची एयरपोर्ट के अलावा लोग देवघर एयरपोर्ट से भी उड़ान भर सकते हैं।
मालूम हो कि काफी जद्दोजहद के बाद देवघर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। यहां विमान लैडिंग का पिछले दिनों ही ट्रायल भी हो चुका है। यह ट्रायल सफल रहा था। बकायदा तीन बार विमान उतार कर रनवे की जांच की गई थी।
कयास लगाया जा रहा था कि सावन के महीने में हो जाएगा उदघाटन
इससे कुछ दिन पूर्व नागर विमानन मंत्रालय (Ministry Of Civil Aviation) के अधिकारियों की एक टीम ने भी यहां पहुंचकर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। टीम के अधिकारियों ने उसी समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर कहा था कि शीघ्र ही देवघर एयरपोर्ट को चालू कर दिया जाएगा। तभी से कयास लगाया जा रहा था कि सावन के महीने में इस एयरपोर्ट का उदघाटन हो सकता है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वादा चार साल में पूरा
मालूम हो कि देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। महज चार वर्ष के दौरान यह एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। बताया जा रहा कि देवघर एयरपोर्ट से अभी घरेलू विमान सेवा की ही शुरुआत होगी। यहां फिलहाल एयरबस 320-321 फ्लाइट लैंड कर सकती है। इसके लिए स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस कंपनियों ने विमान सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया और नागर विमानन मंत्रालय से संपर्क साधा है। इनको मंत्रालय की ओर से विमान सेवा शुरू करने के लिए हरी झंडी भी मिल चुकी है।
तीन राज्याें के यात्री भर सकेंगे उड़ान
देवघर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने से झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को काफी सुविधा होगी। कोलकाता, पटना, बागडोगरा और रांची एयरपोर्ट के बीच में देवघर एयरपोर्ट होने से यहां यात्रियों की संख्या भी भरपूर रहेगी। बताया जा रहा कि यहां से 180 क्षमता वाले विमान की हवाई सेवा शुरू होगी। इसके बाद यहां से 320 क्षमता वाले विमान उड़ान भरेंगे। नागर विमानन मंत्रालय की मानें तो भविष्य में देवघर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर उभरेगा।
मालूम हो कि झारखंड के बोकारो में भी एक एयरपोर्ट बनकर तैयार है। लेकिन अभी डीजीसीए से इसे लाइसेंस नहीं मिला है। भविष्य में जब इसे लाइसेंस मिल जाएगा तो झारखंड में तीन एयरपोर्ट काम करने लगेंगे। यह झारखंड की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
जानिए, देवघर एयरपोर्ट की खास बातें
- देवघर एयरपोर्ट के निर्माण पर 401.34 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
- 653.75 एकड़ जमीन पर इस एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है।
- 25 मई 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शिलान्यास किया था।
- देवघर एयरपोर्ट पर 4000 स्क्वायर मीटर में टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है।
- देवघर एयरपोर्ट पर 2500 मीटर यानी ढाई किलोमीटर लंबा रनवे का निर्माण कराया गया है।
- देवघर एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग में 6 चेकइन काउंटर की व्यवस्था की गई है।
- टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा बैधनाथ मंदिर के शिखर के प्रारूप की तरह बनाया गया है।
- देवघर एयरपोर्ट पूरी तरह से आदिवासी लोक संस्कृति को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।