Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनरेगा के साथ-साथ अब पौधारोपण में लगेंगे लोग : रामेश्वर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2020 06:21 AM (IST)

    रांची झारखंड प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूíत मंत्री डॉ. रामेश्वर उराव ने कहा कि सरकार ना सिर्फ घर वापस लौटे प्रवासी ...और पढ़ें

    Hero Image
    मनरेगा के साथ-साथ अब पौधारोपण में लगेंगे लोग : रामेश्वर

    रांची : झारखंड प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूíत मंत्री डॉ. रामेश्वर उराव ने कहा कि सरकार ना सिर्फ घर वापस लौटे प्रवासी कामगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था करेगी, बल्कि झारखंड में रहने वाले सभी श्रमिकों के लिए भी रोजगार की व्यवस्था करेगी। उन्होंने सोमवार को कहा कि बरसात के कारण मनरेगा के कार्यो पर प्रभाव पड़ना तय है, इसलिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण (पौधारोपण) कार्यो को शुरू करने की तैयारी है। उराव राची में झारखंड प्रदेश काग्रेस राहत निगरानी (कोविड-19) समिति की बैठक के बाद बातचीत कर रहे थे। बैठक में प्रदेश काग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राहत निगरानी समिति के सदस्य प्रदीप तुलस्यान, सदस्य सह प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, राजेश गुप्ता छोटू और लाल किशोर नाथ शाहदेव आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. उराव ने कहा कि अब मॉनसून का आगमन होने वाला है। ऐसे में मिट्टी का काम बंद हो जाएगा, साथ ही मनरेगा और ग्रामीण सड़क निर्माण की योजनाएं भी बंद हो जाएंगी। लेकिन, राज्य सरकार बारिश के मौसम में राज्य भर में पौधारोपण का कार्यक्रम कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। पौधारोपण से ना सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि हरियाली भी बढ़ेगी। सरकार निर्माण कार्य में पूरी छूट देगी और लोगों को सीमेंट, छड़, बालू तथा अन्य जरूरत के सामान उपलब्ध कराने में मदद भी करेगी।

    प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि बारिश के मौसम में किसानों के समक्ष दोहरी चुनौती रहती है। एक ओर उन्हें खेतों के लिए खाद बीज और अन्य संसाधनों का इंतजाम करना पड़ता है, दूसरी तरफ घर परिवार चलाने के लिए अनाज और राशन की व्यवस्था भी करनी होती है। उन्होंने संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार से किसानों को अधिक से अधिक सहायता उपलब्ध कराने की माग की है। डॉ. उरांव ने केंद्र सरकार से अगले छह महीने यानी कि दिसंबर तक मुफ्त राशन देने की माग की है।

    -------------