भारत गौरव ट्रेन से होगी दक्षिण भारत के पवित्र स्थलों की तीर्थयात्रा, इकोनॉमी का किराया 22760 रुपये
27 जुलाई को भागलपुर से भारत गौरव ट्रेन चलेगी और सात अगस्त को यात्रा पूरी करेगी। यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री तिरुपति रामेश्वरम मदुरै कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन जैसे दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे। रांची सहित मुरी बोकारो धनबाद जसीडीह राउरकेला झारसुगुड़ा चांपा बिलासपुर रायपुर आदि स्टेशन से यात्री इस यात्रा में सवार हो सकते हैं।
जागरण संवाददाता, रांची। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए ट्रेन की सेवा शुरू कर रहा है। भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन के माध्यम से ज्योतिर्लिंग दर्शन सहित दक्षिण भारत के पवित्र स्थलों की 12 दिवसीय यात्रा कराई जाएगी, जो रांची होकर भी गुजरेगी।
यह ट्रेन 27 जुलाई को भागलपुर से चलेगी और सात अगस्त को यात्रा पूरी करेगी। यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन जैसे दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे।
रांची सहित मुरी, बोकारो, धनबाद, जसीडीह, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर आदि स्टेशन से यात्री इस यात्रा में सवार हो सकते हैं। कुल 720 सीटें स्लीपर क्लास और 70 सीटें एसी 3-टियर में उपलब्ध हैं।
प्रति व्यक्ति पैकेज मूल्य इकोनॉमी श्रेणी में 22,760 और स्टैंडर्ड श्रेणी में 39,990 निर्धारित किया गया है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत दी जा रही लगभग 33 प्रतिशत की विशेष रियायत भी शामिल है।
मदार-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा का विस्तार, यात्रियों को मिलेगी राहत
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने मदार-रांची-मदार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 09619/09620) की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन मदार से छह जुलाई एवं 13 जुलाई को तथा रांची से सात जुलाई एवं 14 जुलाई को अतिरिक्त दो ट्रिप में चलाई जाएगी।
रेलवे के इस निर्णय से विशेष रूप से जयपुर और आसपास के क्षेत्रों की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेन रांची रेल मंडल से जयपुर की ओर जाने वाली एकमात्र सीधी सेवा है।इसकी सेवा को विस्तार देने की मांग यात्री संगठन कर थे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन के प्रति लगातार मिल रही यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और बढ़ती मांग को देखते हुए इसका संचालन दो और ट्रिप के लिए बढ़ाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।