Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर मोहब्बत ढ़ूंढ़ने वाले ये जान लें, इस तरह शिकार करने के लिए बैठे हैं लोग; एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर...

    Palamu News इंटरनेट मीडिया पर प्यार ढ़ूंढ़ने वालों और अंजान लोगो पर भरोसा करने वालो को यह समझने की जरूरत है कि सभी बस अपना काम निकालने के लिए बैठे हैं। एक युवक ने इंटरनेट पर ही एक नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया और उसका यौन शोषण किया। इसके बाद शादी करने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर किशोरी के स्वजन को धमकी दी।

    By Murtaja Amir Edited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 24 Dec 2023 01:01 PM (IST)
    Hero Image
    इंटरनेट पर मोहब्बत ढ़ूंढ़ने वाले ये जान लें, इस तरह शिकार करने के लिए बैठे हैं लोग

    संवाद सूत्र तरहसी (पलामू)। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर उसका छह माह से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। 22 वर्षीय युवक शादी का प्रलोभन देकर किशोरी का यौन शोषण कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरहसी थाना में मामला दर्ज कराए जाने के 24 घंटे के भीतर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसके खिलाफ तरहसी थाने में मामला दर्ज किया गया। प्राथमिकी अभियुक्त की पहचान 22 वर्षीय धीरज मेहता के रूप में की गई है।

    इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रेमजाल में फंसाया

    पुलिस के अनुसार, छह माह पहले डालटनगंज में इंटर की छात्रा को धीरज ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रेमजाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर छह माह तक यौन शोषण किया। इस क्रम में शादी करने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर किशोरी के स्वजनों को धमकी दी।

    इस सिलसिले में 22 दिसंबर को मामला दर्ज कराया गया। 23 दिसंबर को आरोपित युवक को नावा जयपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई टीम में थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान व पुलिस अवर निरीक्षक भोला राणा के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।

    ये भी पढ़ें -

    ब्लैकलिस्टेड कर्मियों को शराब दुकानों में किया नियुक्त, उत्पाद विभाग ने पूछा- दो दिनों के भीतर बताएं, क्यों न हो कार्रवाई

    खुद को बताया जज का प्राइवेट सेक्रेटरी, नौकरी दिलाने का भरोसा देकर 16 लाख रुपये की कर ली ठगी, आरोपित गिरफ्तार