Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमा मंडल ने सेल अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

    नए वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को सोमा मंडल ने स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jan 2021 06:32 AM (IST)
    Hero Image
    सोमा मंडल ने सेल अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

    जासं, रांची : नए वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को सोमा मंडल ने स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वह सेल की निदेशक (वाणिज्यिक) थीं। उन्होंने कहा कि सेल हमेशा राष्ट्र निर्माण में आगे रहा है। हमारे कर्मी ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। सेल टीम के समन्वित प्रयास के जरिए हम सफलता के उच्च शिखर को हासिल करेंगे। एनटीपीसी सीएमएचक्यू में नए साल की सहभागिता कार्यक्रम आयोजित

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जासं, रांची: एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय (सीएमएचक्यू) के कर्मचारियों ने कोविड -19 प्रोटोकॉल को बनाए रखने और पालन करके एक दूसरे को बधाई देकर नए साल 2021 का स्वागत किया। कर्मचारी कल्याण संघ,(सी एम एच क्यू) द्वारा एक बातचीत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मालंचा मैथ्यू, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कर्मचारियों का स्वागत किया और नववर्ष की शुभकामानएं दीं। प्रदीप बने सेपकटकरा एसोसिएशन आफ झारखंड के संयुक्त सचिव

    जागरण संवाददाता,रांची : सेपकटकरा एसोसिएशन आफ झारखंड आनलाइन बैठक में प्रदीप मिर्धा को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। रविवार को एसोसिएशन की आनलाइन हुई बैठक में अध्यक्ष उदय साहू ने प्रदीप मिर्धा को संयुक्त सचिव बनाया। मिर्धा के मनोनयन पर सेपकटकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पदाधिकारियों दीपक भरथुआर, शिवेंद्र दुबे, मनोज साहू, जैकब सी जे, प्रदीप खन्ना, चंचल भट्टाचार्य, विजय किस्पोट्टा, मनोज गुप्ता, उमा पालित, अमरेंद्र द्विवेदी, वाहिद अली, रजि अहमद, शशिकात पाडे ने हर्ष व्यक्त किया है। मिलन समारोह का आयोजन

    जासं, रांची : अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के यूथ प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार कश्यप ने नववर्ष पर मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए पर चर्चा की गई। मौके पर सत्यनारायण साह, संजय कुमार, लक्ष्मण साह, जितेंद्र कुमार, पिंटू आदि थे।