Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand News: फार्मासिस्टों के लिए पहली पात्रता परीक्षा नवंबर में, दवा बिक्री लाइसेंस के लिए जरूरी

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 06:21 PM (IST)

    Pharmacy Eligibility Test फार्मेसी काउंसिल में निबंधन व खुदरा दवा बिक्री के लाइसेंस के लिए उत्तीर्ण होनी होगी पात्रता परीक्षा। फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया ने राज्य सरकार को दी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश। फार्मेसी में डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के बाद देनी होगी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली परीक्षा।

    Hero Image
    Pharmacy Council Of India: झारखंड में खुदरा दवा बिक्री के लाइसेंस के लिए देनी होगी परीक्षा।

    रांची, राज्य ब्यूरो : झारखंड की फार्मेसी काउंसिल में निबंधन तथा खुदरा दवा बिक्री के लाइसेंस के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पात्रता परीक्षा देनी होगी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली यह पहली पात्रता परीक्षा (डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन) नवंबर माह में होगी। फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया ने राज्य सरकार को इसकी जानकारी देते हुए इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया ने इसी साल फरवरी माह में रेगुलेशन लागू कर इस परीक्षा को अनिवार्य किया है। इस पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण होने के बाद डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं फार्मासिस्ट बन पाएंगे। इस पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ही फार्मेसी काउंसिल में निबंधन तथा खुदरा दवा बिक्री का लाइसेंस मिल पाएगा। वर्तमान में डिप्लोमा उत्तीर्ण होने के बाद ही छात्र-छात्राओं का काउंसिल में निबंधन फार्मासिस्ट के रूप में हो जाता है। साथ ही फार्मासिस्टों को खुदरा दवा बिक्री के लिए लाइसेंस मिल जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं होगी अवसर की सीमा, साल में दो बार परीक्षा

    यह पात्रता परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बैठने के प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। परीक्षा तीन पत्रों की होगी जिनमें फार्मास्यूटिक्स, फार्मोकोलाजी, फार्माकोग्नोसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बायो केमिस्ट्री, हास्पिटल एंड क्लिनिकल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल जूरिप्रूडेंस तथा ड्रग स्टोर मैनेजमेंट में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा अंग्रेजी भाषा में ली जाएगी। प्रत्येक पत्रों की परीक्षा तीन घंटे की अवधि की होगी। इस परीक्षा में कोई अभ्यर्थी तभी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा जब वह प्रत्येक पत्र में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेता है। अभ्यर्थी को तीनों पत्रों की परीक्षा एक ही बार में उत्तीर्ण करनी होगी।

    निबंधन व प्रैक्टिस के लिए प्रमाणपत्र अनिवार्य

    पात्रता परीक्षा (डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन) उत्तीर्ण होने के बाद फार्मासिस्टों को निबंधन और प्रैक्टिस के पात्रता का प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। राज्य स्थित काउंसिल में निबंधन के लिए इस पात्रता प्रमाणपत्र को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रैक्टिस व दवा दुकान के लिए यह प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।