Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड में PG प्रशक्षित शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति, JSSC ने तेज की भर्ती प्रक्रिया

    झारखंड के प्लस टू हाई स्कूलों में जल्द ही सात अन्य विषयों में भी स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सात विषयों में अभ्यर्थियों को अल्पसूचीबद्ध करते हुए उन्हें प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया है। प्रमाण पत्रों की जांच आयोग कार्यालय में 13 से 16 मार्च तक दो पालियों में होगी। इसके लिए विषयवार तिथि तथा पाली का कार्यक्रम तय कर दिया है।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 11 Mar 2024 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    Jharkhand News: झारखंड में PG प्रशक्षित शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति, JSSC ने तेज की भर्ती प्रक्रिया

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के प्लस टू हाई स्कूलों में जल्द ही सात अन्य विषयों में भी स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सात विषयों में अभ्यर्थियों को अल्पसूचीबद्ध करते हुए उन्हें प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमाण पत्रों की जांच आयोग कार्यालय में 13 से 16 मार्च तक दो पालियों में होगी। इसके लिए विषयवार तिथि तथा पाली का कार्यक्रम तय कर दिया है। आयोग ने वाणिज्य विषय में 289, अंग्रेजी में 311, अर्थशास्त्र में 219, इतिहास में 243, संस्कृत में 169, हिंदी में 217 तथा गणित में 314 अभ्यर्थियों को अल्पसूचीबद्ध किया है।

    आयोग के अनुसार, अभ्यर्थियों का अल्पसूचीबद्ध किया जाना अंतिम चयन नहीं है। साथ ही यह झारखंड हाई कोर्ट के अंतिम आदेश से प्रभावित भी होगा।

    सात विषयों से 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए

    झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रांरभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई। इसके लिए रांची जिले में 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

    यह परीक्षा एक पाली में आयोजित हुई। एक पत्र की परीक्षा में सात विषयों से 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा के लिए लगभग 21 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।

    ये भी पढ़ें- 

    झारखंड में मिलेगा 15 लाख तक शिक्षा लोन, CM चंपई ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा; बोले- अब पढ़ाई के लिए गिरवी...

    Jharkhand Highways Projects: झारखंड में यहां बनेगा फोर लेन, चुनाव से पहले गडकरी का बड़ा एलान; यह है पूरी प्‍लानिंग