Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol, Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर इतना टैक्स वसूल रही झारखंड सरकार, आप भी जानिए...

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 09:05 AM (IST)

    Petrol Diesel Price Today Jharkhand News पेट्रोल व डीजल की कीमतें अपने सर्वोच्च स्तर पर हैं। वजह एक्साइज ड्यूटी और वैट ने इसे अपने मूल कीमत से तकरीबन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Petrol and Diesel Prices in Jharkhand Today, Jharkhand News: पेट्रोल व डीजल की कीमतें अपने सर्वोच्च स्तर पर हैं।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Petrol and Diesel Prices in Jharkhand Today, Jharkhand News पेट्रोल व डीजल की कीमतें अपने सर्वोच्च स्तर पर हैं। वजह इसके टैक्स से जुड़ा अर्थशास्त्र है। एक्साइज ड्यूटी के रूप में केंद्र का हिस्सा और वैट के रूप में राज्य की हिस्सेदारी ने इसे अपने मूल कीमत से तकरीबन तीन गुनी कीमत पर पहुंचा रखा है। झारखंड में अभी भी पेट्रोल पड़ोसी राज्यों से सस्ता मिल रहा है। वहीं, डीजल भी पांच में से महज दो राज्य (उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल) ही झारखंड से सस्ता बेच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्साइज ड्यूटी के अलावा राज्यों के स्तर से वसूले जाने वाले वैट के कारण पेट्रोल व डीजल की कीमतें अलग-अलग होती है। झारखंड में पेट्रोल पर उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ से कम वैट वसूला जा रहा है। झारखंड में पेट्रोल पर 22 प्रतिशत वैट के अलावा एक रुपये प्रति लीटर का सेस वसूला जाता है। जबकि अन्य पड़ोसी राज्यों में वैट की दर 25 से 32 प्रतिशत है।

    डीजल की बात करें तो झारखंड में डीजल पर भी 22 प्रतिशत व एक रुपये व एक रुपये सेस वसूला जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में यह दर 17-18 फीसद के बीच है। यहां यह भी बता दें कि पेट्रोल के अपेक्षा डीजल का वाल्यूम बिक्री के लिहाज से अधिक होता है। बता दें कि एक्साइज ड्यूटी के मद में पेट्रोल व डीजल पर करीब 32 रुपये टैक्स वसूला जा रहा है, वहीं वैट की दरें सभी राज्यों की अलग-अलग हैं।

    टूटने लगी सियासी चुप्पी, एक-दूसरे को ठहरा रहे जिम्मेदार

    पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों पर सियासी चुप्पी लंबे समय पर टूटती दिखाई दे रही है। सत्ता पक्ष केंद्र तो विपक्ष राज्य पर बढ़ती कीमत का ठीकरा फोड़ रहा है। इधर, राज्य सरकार के स्तर से राजस्व का हवाला देते हुए स्पष्ट कर दिया गया है कि वैट घटाने का इरादा नहीं है। वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा केंद्र का बचाव करते हुए वैट घटाने की मांग कर रहा है। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जल्द ही बढ़ती महंगाई के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद होगा। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव केंद्र के स्तर से वसूली जाने वाली एक्साइज ड्यूटी के पक्ष में तर्क देते हुए कहते हैं कि इस मद में वसूली जाने वाली राशि राज्यों को ही विकास योजनाओं के मद में दी जाती है।

    वैट से बढ़ रहा राजस्व

    पेट्रोल और डीजल पर वसूले जाने वाले वैट से राज्य सरकार को खासी राहत मिली है। जनवरी माह में पेट्रो उत्पादों की कीमत बढ़ने के कारण राज्य सरकार के खाते में 458.51 करोड़ रुपये आए। दिसंबर-20 में यह राशि 416.23 करोड़ थी जबकि उससे पूर्व नवंबर-20 में 414.70 करोड़। जाहिर है बढ़ती कीमतों से राजस्व में इजाफा हो रहा है। गत वित्तीय वर्ष समान अवधि में वैट से इस मद में होने वाली आय का आंकड़ा तीन सौ करोड़ के आसपास था।

    किस राज्य में कितनी है वैट की दर 

    झारखंड

    • पेट्रोल : 22 प्रतिशत या 17 रुपये प्रति लीटर दोनों में से जो अधिक हो। इसके अलावा एक रुपये प्रति लीटर सेस।
    • डीजल : 22 प्रतिशत या 12.50 रुपये दोनों में से जो अधिक हो। इसके अलावा एक रुपये प्रति लीटर सेस।
    • कीमत : रांची
    • पेट्रोल : 87.81 रुपये
    • डीजल : 85.19 रुपये

    छत्तीसगढ़

    • पेट्रोल : 25 प्रतिशत, इसके अलावा 2 रुपये प्रति लीटर।
    • डीजल : 25 प्रतिशत इसके अलावा एक रुपये प्रति लीटर।
    • कीमत : रायपुर
    • पेट्रोल : 88.33 रुपये
    • डीजल : 86.90 रुपये

    बिहार

    • पेट्रोल : 26 प्रतिशत या 16.65 रुपये दोनों में से जो अधिक हो (अपरिवर्तनीय कर के रूप में वैट पर 30 प्रतिशत अधिभार)।
    • डीजल : 19 प्रतिशत या 12.33 रुपये दोनों में से जो अधिक हो (अपरिवर्तनीय कर के रूप में वैट पर 30 प्रतिशत अधिभार)। 
    • कीमत : पटना
    • पेट्रोल : 92.32 प्रति लीटर
    • डीजल : 85.58 प्रति लीटर

    ओडिशा

    • पेट्रोल : 32 प्रतिशत।
    • डीजल : 28 प्रतिशत।
    • कीमत : भुवनेश्वर
    • पेट्रोल : 90.54 रुपये
    • डीजल : 87.42 रुपये

    उत्तर प्रदेश

    • पेट्रोल : 26.80 प्रतिशत या 18.74 रुपये दोनों में से जो अधिक हो।
    • डीजल : 17.48 प्रतिशत या 10.41 रुपये दोनों में से जो अधिक हो।
    • कीमत : लखनऊ
    • पेट्रोल : 88.16 रुपये
    • डीजल : 80.45 रुपये

    पश्चिम बंगाल

    • पेट्रोल : 25 प्रतिशत या 13.12 प्रति लीटर दोनों में से जो अधिक हो व अन्य टैक्स।
    • डीजल : 17 प्रतिशत या 7.70 रुपये दोनाें में से जो अधिक हो व अन्य टैक्स।
    • कीमत : कोलकाता
    • पेट्रोल : 91.11 रुपये
    • डीजल : 83.86 रुपये