Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची के युवा की प्रतिभा के कायल हुए लोग, 16 हजार लोगों को पछाड़कर बनाई जगह

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Dec 2021 06:47 PM (IST)

    Ranchi News प्रतिभा के धनी झारखंड में हजारों युवाओं ने देश को अपनी प्रतिभा का लोह मनवाया है चाहे कोई भी क्षेत्र हो राज्य के युवाओं ने हर फिल्ड में अपनी कायमाबी का झंडा बुलंद किया है वहीं एक बार फिर झारखंड के एक युवक

    Hero Image
    रांची के युवा की प्रतिभा के कायल हुए लोग, 16 हजार लोगों को पछाड़कर बनाई जगह

    रांची, जागरण संवाददाता। प्रतिभा के धनी झारखंड में हजारों युवाओं ने देश को अपनी प्रतिभा का लोह मनवाया है, चाहे कोई भी क्षेत्र हो, राज्य के युवाओं ने हर फिल्ड में अपनी कायमाबी का झंडा बुलंद किया है, वहीं एक बार फिर झारखंड के एक युवक ने ऐसा कर दिया कि अब चारो ओर उनकी तारीफ हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    75 लेखकों के बीच बनाई अपनी जगह

    दरअसल पीएम-युवा मेटरशिप फोर यंग ऑथर्स के लिए रांची के रहने वाले अटूट संतोष का चयन किया गया है। 16 हजार प्रतिभागियों के बीच देश के 75 युवा लेखकों में अपनी जगह बनाने में कायमाबी हासिल की है। अटूट संतोष रांची  के संत जेवियर कॉलेज से बीए अंग्रेजी ऑनर्स के छात्र हैं। 

    झारखंड से सिर्फ एक संतोष का हुआ चयन

    वे झारखंड राज्य के एकमात्र प्रतिभाशाली युवा हैं जिन्होंने पीएम-युवा मेंटरशिप फॉर यंग आउथर्स का यह अखिल भारतीय खिताब जीता है। इसके तहत अटूट संतोष को 3 लाख रुपये की राशि और उनकी लेखकीय प्रतिभा को निखारने के लिए छह महीने की मेंटरशिप दी जाएगी।

    16 हजार युवाओं ने भेजे थे आवेदन

    आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत पीएम-युवा मेंटरशिप फॉर यंग आउथर्स योजना के सफल प्रतिभागियों की सूची 25 दिसंबर को जारी की गई है। इस योजना की घोषणा भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 29 मई 2021 को की गई थी। इसके अंतर्गत 1 जून से लेकर 31 जुलाई तक नेशनल बुक ट्रस्ट ने ‘भारत का राष्ट्रीय आंदोलन’ विषय पर अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें देश भर से 16,000 युवाओं ने भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं और अंग्रेजी में अपने प्रस्ताव भेजे थे। इन सभी प्रस्तावों को विशेषज्ञों के पैनल द्वारा पढ़ा गया और तीन स्तरों पर की गई जांच के बाद 25 दिसंबर को सफल प्रतियोगियों की घोषणा की गई।

    75 युवा लेखकों का हुआ चयन

    पीएम-युवा मेंटरशिप फॉर यंग आउथर्स के लिए चयनित 75 युवा लेखकों में 38 पुरुष और 37 महिलाएं शामिल हैं। इनमें हिंदी भाषा के 12, अंग्रेजी के 22, संताली का एक और अन्य भारतीय भाषाओं से 40 युवा लेखक शामिल हैं। अटूट संतोष का चयन हिंदी भाषा वर्ग में हुआ है।

    चयनित लेखकों की प्रतिभा को निखारा जाएगा

    नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के अनुसार, इन सभी चुनिंदा सफल युवाओं को प्रख्यात लेखकों और नेशनल बुक ट्रस्ट की संपादकीय टीम के मार्गदर्शन में अनुसंधान और संपादकीय सहायता दी जाएगी। साथ ही छह महीने तक प्रतिमाह हर युवा को 50000 की राशि भी प्रदान की जाएगी। उनके लेखन प्रस्तावों को एनबीटी पुस्तकों के रूप में प्रकाशित करेगी तथा उनका अन्य भारतीय भाषाओं में भी अनुवाद किया जाएगा।