कटकमसांडी (हजारीबाग), जासं। झारखंड के खरसावां जिला अंतर्गत सरायकेला में शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे सड़क पर राहगीर एक छवि को देखकर सहम गए। कुछ बाइक सवारों ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। हालांकि जांच के बाद पता चला कि अंधेरे में दिखाई दे रही छवि एक महिला की थी, जो कहीं जा रही थी।
Disclaimer: इस खबर में कुछ तथ्यात्मक गलतियां थीं। मामला संज्ञान में आने के साथ ही इस खबर को सही तथ्यों के साथ अपडेट कर दिया गया है। विश्वसनीयता हमारी पूंजी है। पाठकों को हुई इस असुविधा के लिए खेद है।
Edited By: Sujeet Kumar Suman