Jharkhand PDS Scam: पलामू में धान खरीद घोटाले में भारतीय खाद्य निगम के डीएम निलंबित, ये है मामला...
PDS Scam in Jharkhand झारखंड के पलामू में हुए धान क्रय घोटाले में भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक डीएम ऋषिपाल सिंह को निलंबित कर दिया है। उन्होंने सरायकेला बीएसडब्ल्यूसी में केएमएस 2020-21 के लिए अग्रिम चावल की भौतिक डिलीवरी में झूठी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी है।

मेदनीनगर, पलामू, जासं। PDS Scam in Jharkhand झारखंड के पलामू में हुए धान क्रय घोटाले में एफसीआई ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक डीएम ऋषिपाल सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एफसीआई के पूर्वी जोन कोलकाता के कार्यकारी निदेशक अजीत कुमार सिन्हा ने की है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यालय (पश्चिम बंगाल), कोलकाता में होगा।
निलंबन आदेश में कहा गया है कि श्री सिंह ने सरायकेला बीएसडब्ल्यूसी में केएमएस 2020-21 के लिए अग्रिम चावल की भौतिक डिलीवरी में झूठी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी है। उनके द्वारा मुख्यालय को सौंपी गई रिपोर्ट की जांच कराई गई थी, जिस रिपोर्ट को क्षेत्रीय जांच दल ने 29 मार्च को सौंपा था।
इस रिपोर्ट में क्षेत्रीय जांच दल ने कई अनियमितताओं को उजागर किया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि ऋषिपाल सिंह, एजीएम (जनरल) को मंडल प्रबंधक, एफसीआई डीओ (डाल्टनगंज) के रूप में तैनात किया गया है, जो कि मंडल प्रबंधक के रूप में अपनी पोस्टिंग के दौरान पूरे प्रकरण में प्रक्रियात्मक खामियों के साथ-साथ पर्यवेक्षी चूकों की अनियमितताओं में शामिल पाए गए हैं। ऐसे में एफसीआई (स्टाफ) विनियम, 1971 के विनियम 66(1)(ए) के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई होने तक उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
बता दें कि पलामू धान क्रय घोटाले में अब तक एफसीआई के पांच अधिकारियों को चिन्हित कर निलंबित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।