Baba Ramdev Latest Update:जूनियर डॉक्टरों ने निकाली भड़ास, बाबा रामदेव को जमकर कोसा
,ArrestRamdev योग गुरु और पतंजलि आयुर्वेद के सर्वेसर्वा बाबा रामदेव के विरोध में जूनियर डाक्टरों ने जमकर भड़ास निकाली। सोशल मीडिया के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शनिवार शाम को बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल होने के बाद अरेस्ट रामदेव हैशटैग के साथ माहौल गर्म हो गया।

रांची, जासं। #ArrestRamdev योग गुरु और पतंजलि आयुर्वेद के सर्वेसर्वा बाबा रामदेव के विरोध में जूनियर डाक्टरों ने जमकर भड़ास निकाली। सोशल मीडिया के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शनिवार शाम को बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल होने के बाद अरेस्ट रामदेव हैशटैग के साथ माहौल गर्म हो गया। इंडियान मेडिकल एसोसिएशन के जूनियर डाक्टरों ने शनिवार को बाबा रामदेव के खिलाफ ट्वीट कराते हुए शाम पांच हैशटैग एरेस्ट रामदेव को ट्रेंड कराया।
दरअसल बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें बाबा कह रहे हैं कि कोरोना के एलोपैथिक इलाज से जितने लोग कोरोना से नहीं मरे हैं, उससे ज्यादा लोग गलत दवा और इलाज से मरे हैं। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि एलोपैथिक दवा, फेवीफ्लू, रेमेडिसिवर, एस्टेराइड आदि सभी दवाई फेल हुई है। बुखार उतारने के लिए पारासिटामोल खिलाया जा रहा है। मगर वायरस को मारने की दवा है ही नहीं। एलोपौथिक दवा और इलाज के खिलाफ बोलने से मेडिकल एसोसिएशन के जूनियर डाक्टर खफा हो गए। इसके लिए उन्होंने ट्वीटर पर अपना गुस्सा निकाला।
कोरोना की दूसरी लहर में राज्य के आठ जिलों के 26 चिकित्सकों की हुई मौत
कोरोना महामारी की दूसरी लहर त्रासदी बनकर सामने आया। इस लहर में सैकड़ों लोगों की मौत हुई। झारखंड के आठ जिले के 26 चिकित्सक संक्रमण के कारण काल के गाल में समा गए। इसमें रांची, जमशेदपुर, गढ़वा, धनबाद, दुमका, कोडरमा, पलामू पाकुड़, और देवघर के चिकित्सकों की मौत हुई है। दूसरी लहर में सबसे अधिक मौत जमशेदपुर जिले के आठ चिकित्सकों की हुई है। इनमें डा वीरेंद्र प्रसाद, डा दिलीप माझी, डा डीएन सिंह, डा मिथलेश कुमार, डा आरके राम, डा आरपी गुप्ता, डा ज़ेवियर बारा और डेंटल के चिकित्सक डा यूएस सिंह का नाम शामिल है।
राजधानी रांची के 6 चिकित्सक की हुई मौत
वहीं राजधानी रांची के सात चिकित्सक की कोरोना से मौत हुई है। इनमें रिम्स के सीनियर रेजिडेंट डा मोहम्मद सिराजुद्दीन, (ऑर्थोपेडिक सर्जन) डा अनिल एस श्रीवास्तव, (रांची चुटिया) के रहने वाले डा पीके सेनगुप्ता, (क्लब रोड, रांची) के डा जे मुंडू, डा बैजनाथ शरण और रिम्स के पूर्व प्रोफेसर और एचओडी डा आरएन सिंह का नाम शामिल है।कोरोना से धनबाद के चार चिकित्सक की मौत हुई है। इनमें डा गौतम पांडे, डा एस साहा, डा मिस एस साहा और डा एके सिन्हा की मौत हुई।
पलामू के तीन चिकित्सक की मौत हुई है। इनमें नई मुहल्ला (शहरी पीएचसी) के मेडिकल ऑफिसर डा विजय डुंगडुंग, पीडियाट्रिशियन डा अखिलेश कुमार सिन्हा और पालामू के रिटायर सिविल सर्जन डा कलानंद मिश्रा की मौत हुई। गढ़वा में भी तीन चिकित्सकों की मौत हुई। इनमें डा इंदेश्वर तिवारी और गढ़वा के पूर्व सिविल सर्जन डा बिंदेश्वर रजक की मौत हुई है। दुमका के सदर अस्पताल के मेडिकल आफिसर डा आरके सिंह, देवघर 2009 बैच के डा राजीव सिंह और कोडरमा आईएमए के अध्यक्ष डा संजीव झा की भी मौत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।