रांची एयरपोर्ट पर यात्री को आया हार्ट अटैक, रिम्स भेजकर कराया इलाज
Ranchi Airport बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया। उसकी पहचान 55 वर्षीय संजय प्रसाद के रूप में हुई। वह इंडिगो के रांची-हैदराबाद (6ई 191) विमान से रवाना होने वाले थे। वहां तैनात मेडिकल टीम ने संजय का प्राथमिक उपचार करने के बाद रिम्स भेज दिया।

जागरण संवाददाता, रांची। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सोमवार की रात एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया, जिससे अफरातफरी मच गई। पीड़ित की पहचान 55 वर्षीय संजय प्रसाद के रूप में हुई।
वह इंडिगो के रांची-हैदराबाद (6ई 191) विमान से रवाना होने वाले थे। हालांकि एयरपोर्ट के अंदर पहुंचते ही उन्हें हार्ट अटैक आया। एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम ने संजय का प्राथमिक उपचार किया।
फिर उन्हें एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया। एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि एयरपोर्ट पर तैनात मेडिकल टीम ने फर्स्ट एड की सुविधा देते हुए संबंधित यात्री को एंबुलेंस से रिम्स भेजा।
इसके बाद रात 09:10 बजे रांची से हैदराबाद के लिए इंडिगो के विमान ने उड़ान भरी। यात्री संजय प्रसाद पूर्व से ही हृदय रोग से पीड़ित थे। पूर्व में रिम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
इलाज के दौरान उन्हें रांची से बाहर किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी गई थी। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
Birsa Munda Airport प्रबंधन का कहना है कि किसी भी यात्री की तबीयत खराब होने पर उसे तत्काल इलाज मुहैया कराया जाता है। इसके लिए प्रबंधन चौकस रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।