Assistant Teachers Recruitment Exam के खिलाफ उतरे पारा शिक्षक, शिक्षा विभाग से कर दी ये बड़ी मांग
Sahayak Aachary Niyukti Exam सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा की तारीख को लेकर पारा शिक्षक को आपत्ति है। दरअसल सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित होना है। इस लेकर पारा शिक्षकों ने कहा कि चुनाव के चलते सभी प्रकार की छुट्टी रद्द है। सभी जिलों में शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है। कुछ तो बीएलओ का भी कार्य कर रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। Sahayak Aachaary Niyukti सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 27 अप्रैल से आयाेजित किए जाने पर पारा शिक्षकों को आपत्ति है। पारा शिक्षकों का कहना है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए 27 अप्रैल से परीक्षा लेने की घोषणा की है।
हालांकि, इसमें सम्मिलित होने वाले अधिसंख्य पारा शिक्षकों का लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण चल रहा है। ऐसे में पारा शिक्षक इस परीक्षा में भाग लेने से वंचित हो सकते हैं। वे परीक्षा की ठीक से तैयारी भी नहीं कर पाएंगे।
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के अनुसार, लोकसभा चुनाव के कारण पारा शिक्षकों की सभी प्रकार की छुट्टी रद्द है। चुनाव कार्य हेतु सभी जिलों में शिक्षकों का प्रशिक्षण हो रहा है। चुनाव कार्य हेतु बहुत सारे पारा शिक्षक ट्रेनर के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। पारा शिक्षक बीएलओ का भी कार्य कर रहे हैं।
13 हजार पारा शिक्षक परीक्षा में होंगे शामिल
ऐसे में 27 अप्रैल से परीक्षा आयोजित करना उनके साथ अन्याय होगा। उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से इस पर संज्ञान लेने तथा इस परीक्षा को स्थगित कराने की मांग की है। इसे लेकर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार से मिलकर भी ज्ञापन सौंपेगा।
इस परीक्षा में लगभग 13 हजार पारा शिक्षक सम्मिलित होने वाले हैं, जो 27 अप्रैल से परीक्षा आयोजित होने पर प्रभावित होंगे। बता दें कि सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर होने वाली नियुक्ति में 50 प्रतिशत पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।