16 जुलाई को होगी पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा, ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस साल की सूची में ये रहे सबसे ऊपर
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन 25 जून तक भरे जाएंगे। आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि का संशोधन 26 एवं 27 जून को किया जा सकेगा।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी पारा मेडिकल व फार्मेसी संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। इन पाठ्यक्रमों में नामांकन पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा-2023 के माध्यम से होगी। यह प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को रांची के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
25 जून तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन 25 जून तक भरे जाएंगे। आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि का संशोधन 26 एवं 27 जून को किया जा सकेगा।
इस परीक्षा के माध्यम से इंटर स्तरीय पाठ्यक्रम जैसे फार्मेसी एवं पारा मेडिकल के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा। साथ ही इसके माध्यम से मैट्रिक स्तरीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम जैसे ड्रेसर, मेडिकल लैब अटेंडेंट, रेडियोग्राफर अटेंडेंट आदि के एक वर्षीय पाठ्यक्रमों में भी नामांकन होगा।
परीक्षा में इस तरह के पूछे जाएंगे प्रश्न
दोनों श्रेणी के पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150-150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इधर, पर्षद ने शुक्रवार को पाॅलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2023 का भी परिणाम जारी कर दिया। यह प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की गई थी। पर्षद ने इस परीक्षा की ओएमआर शीट भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल की परीक्षा में ये हुए टॉप
इस परीक्षा के परिणाम में कुंदन कुमार मेधा सूची में सबसे ऊपर हैं। इन्हें कुल 103 अंक प्राप्त हुए हैं। कन्नव दीप तथा प्रियांशु राज तिवारी क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं, जिन्हें 98 तथा 96 अंक मिले हैं। लक्ष्य कुमार सुधेरा चौथे तथा अनित कुमार महतो पांचवें स्थान पर हैं। दोनों को क्रमश: 94.5 तथा 93.75 अंक प्राप्त हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।