पलामू डाक विभाग ने देशभर में बढ़ाया झारखंड का मान, बीमा कारोबार में हासिल किया पहला स्थान
पलामू डाक विभाग ने बीमा व्यवसाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ₹6 करोड़ के लक्ष्य को पार करते हुए ₹7.96 करोड़ का कारोबार किया गया। इस उपलब्धि पर आयोजित सम्मान समारोह में डाक कर्मियों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद यह कीर्तिमान स्थापित किया।

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। अक्सर पिछड़ेपन और संसाधनों की कमी के कारण सुर्खियों में रहने वाला पलामू इस बार गौरव और उपलब्धि की वजह से चर्चा में है। डाक विभाग के पलामू प्रमंडल ने बीमा व्यवसाय में ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है, जो पूरे देश के लिए मिसाल बन गया है।
बीमा व्यवसाय का ₹6 करोड़ का लक्ष्य पार करते हुए प्रमंडल ने ₹7.96 करोड़ का कारोबार किया और पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया। इस उपलक्ष्य में मंगलवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि झारखंड डाक परिमंडल के निदेशक आरवी चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल की मेहनत और सक्रियता ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर जज्बा हो तो संसाधन कभी बाधा नहीं बनते। यह उपलब्धि पूरे विभाग के लिए प्रेरणास्रोत है।
विशिष्ट अतिथि अमित कुमार (डीडीएम) ने बताया कि इस उपलब्धि से न केवल कर्मियों को इंसेंटिव मिला है, बल्कि डाक जीवन बीमा की पहुंच समाज के अधिक लोगों तक बढ़ी है।
6 डाक कर्मियों ने ₹1 लाख से अधिक का इंसेंटिव अर्जित किया। 50 कर्मियों को वेतन के बराबर इंसेंटिव मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि समाज के लिए एक सुरक्षा कवच है।
कॉन्टेस्ट में डाक कर्मियों ने जी-जान लगाकर की मेहनत
डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम ने बताया कि 25 जुलाई को हुए कॉन्टेस्ट में डाक कर्मियों ने जी-जान लगाकर मेहनत की। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद उनकी लगन ने पलामू प्रमंडल को देशभर में शीर्ष पर पहुंचा दिया।
इस उपलब्धि में पलामू के साथ गढ़वा और लातेहार जिले के डाक कर्मियों का भी योगदान रहा। तीनों जिलों की संयुक्त मेहनत ने पूरे प्रमंडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। कार्यक्रम में कुल 192 डाक कर्मियों को मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एएसपी सरोज सिंह, डाक निरीक्षक सुभाष चंद्र पांडेय, अमर प्रताप सिंह, उत्तम कुमार, अखिलेश राम, रंजन, मुकेश, रूपेश वर्मा, इंद्रजीत पांडेय, बीरेंद्र सिंह, अमित उपाध्याय सहित कई कर्मी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।