साझा जन आंदोलन के तहत दिया गया एक दिवसीय धरना
साझा जन की ओर से विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष नौ सूत्री

साझा जन आंदोलन के तहत दिया गया एक दिवसीय धरना
संवाद सूत्र, विश्रामपुर (पलामू) : साझा जन की ओर से विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। अध्यक्षता गोरखनाथ पांडेय व संचालन जनवादी क्रांतिकारी के केंद्रीय संयोजक अनिल मिस्त्री ने किया। गोरखनाथ पांडेय ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय व विश्रामपुर नगर परिषद कार्यालय अवैध वसूली का केंद्र बनाता जा रहा है। अधिकारी-कर्मचारी आम लोगो का कार्य नही कर रहे है। जन उपयोगी योजनाएं वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंच नही पा रही है। अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्य संस्कृति में सुधार नहीं करते हैं तो व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा। अनिल मिस्त्री ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दलाली प्रथा हावी है। बगैर विचौलिया के लोगो का काम नही हो पा रहा है। धरना समाप्ति के बाद साझा जन आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा। मौके पर विनय पांडेय,रमजान अली कादरी,छोटू कुमार,मुंशी मेहता,प्रेम प्रकाश शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।