Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोकया में लावारिस मिला नवजात शिशु ,अस्पताल में भर्ती

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 10 Mar 2022 08:54 PM (IST)

    लावारिस नवजात शिशु को गोद लिए मीरा

    Hero Image
    बोकया में लावारिस मिला नवजात शिशु ,अस्पताल में भर्ती

    बोकया में लावारिस मिला नवजात शिशु ,अस्पताल में भर्ती

    संवाद सूत्र, चैनपुर (पलामू) : चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकया गांव में गुरुवार को लावारिस हालत में फेंका गया नवजात शिशु मिला है। चरवाहों ने उसे तालाब किनारे कपड़े में लिपटा पड़ा देखा व गांव वालों को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर बोकया निवासी नंदकिशोर यादव व उनकी पत्नी मीरा देवी मौके पर पहुंची व उस नवजात को ममता का छांव दिया। इधर बोकया में नवजात शिशु मिलने की सूचना पर चाइल्ड लाइन के लोग वहां पहुंचे व थाने में सनहा दर्ज करा कर अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराने की बात कही। उनके निर्देशानुसार नंद किशोर यादव दंपति ने चैनपुर थाना में सनहा दर्ज कराकर बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। चाइल्ड लाइन के जिला संयोजक राजदेव ने बताया कि कानूनी प्रावधानों के अनुसार स्वस्थ होने तक अस्पताल में बच्चे का इलाज कराया जाएगा। उसके बाद उसे बाल कल्याण समिति संचालित चाइल्ड होम में रखा जाएगा। नंदकिशोर यादव ने बताया कि उनका एक बेटा व दो बेटियां हैं बावजूद वे इस नवजात शिशु को अपनाना चाहते हैं।अब कानूनी प्रावधानों के अनुसार उसे गोद लेंगे। चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में सनहा दर्ज कर शिशु को अस्पताल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें