Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 19th Installment: हजारों किसानों को नहीं मिलेगी 2000 रुपये की किस्त, सामने आई बड़ी वजह

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 05:02 PM (IST)

    पलामू जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 15587 लाभुक अयोग्य पाए गए हैं। योग्य लाभुकों को ही 19वीं किस्त की राशि का भुगतान किया जाएगा। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। अबतक किसानों के खाते में 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। केंद्र सरकार ने 19वीं किस्त के रजिस्ट्रेशन प्रकिया की शुरुआत कर दी है।

    Hero Image
    पलामू में 15,587 किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 15,587 लाभुक अयोग्य पाए गए है। जिला प्रशासन के द्वारा पलामू जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में निबंधित 2,02,156 किसानों के डेटा का सत्यापन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 1,86,569 किसान ही योग्य पाए गए, जबकि 15,587 लाभुक अयोग्य पाए गए। योग्य लाभुकों को ही 19 वीं किस्त की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके पहले अक्टूबर माह में पलामू जिले के 1,86,569 योग्य लाभुकाें को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त की राशि का भुगतान किया गया था।

    क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

    बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है। अबतक किसानों के खाते में 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं।

    केंद्र सरकार ने 19वीं किस्त (PM Kisan Yojana 19th Installment) के रजिस्ट्रेशन प्रकिया की शुरुआत कर दी है। जो अर्हताधारी किसान इसका लाभ नहीं ले सकें हैं, वे पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी जरूरी

    अगर आप पीएम किसान की अगली किस्तें पाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी की प्रकिया पूरा होना जरूरी है। अगर आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें। इसके लिए किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।

    ऐसा नहीं करने की स्थिति में आप अगली किस्तों से वंचित रह सकते हैं। हालांकि ई-केवाईसी के अलावा आपकी आगामी किस्तें अन्य वजहों से भी अटक सकती हैं। आपको ध्यान देना है कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो।

    उदाहरण से समझें

    उदाहरण स्वरूप- जेंडर की गलती, नाम की गलती, पता आदि गलत होता है तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में गलती के सुधार के लिए संबंधित अंचल कार्यालय में आवेदन देना पड़ता है। उसके बाद गलती में सुधार हो जाता है।

    जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले सके हैं, वे पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। या फिर प्रज्ञा केंद्र में जाकर निबंधन करा सकते हैं। इसके लिए जमीन का रसीद, वंशावली व स्वघाेषणा पत्र की जरूरत होती है। - कुंदन लाल, अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी, पलामू

    ये भी पढ़ें- PM Kisan 19th Installment: 19वीं किस्त पर आया नया अपडेट, बिहार में इस जिले के 10 हजार किसानों की बढ़ी टेंशन!

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 95 प्रतिशत आवेदन फर्जी, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन