झारखंड: पलामू में नहीं लगेगा स्वास्थ्य मेला, इन कारणों से हुआ स्थगित
Jharkhand News स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा था। इसका लाभ उठाने के लिए लोगों की भीड ...और पढ़ें

मेदिनीनगर (पलामू), ससं। Jharkhand News झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। इस संहिता की चपेट में स्वास्थ्य मेला भी आ गया है। हालांकि यह आयोजन राजनीतिक नहीं था। पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा था। इसका लाभ उठाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। 20 और 21 अगस्त को प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला नहीं लगेगा।
स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव के पत्र के आलोग में पलामू स्वास्थ्य विभाग ने मेला को स्थगित करने का निर्णय लिया है। पलामू जिले में 18 से 22 अप्रैल तक विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला लगाने का प्लान तैयार किया गया था। 18 व 19 अप्रैल को विभिन्न प्रखंडों में मेला का आयोजन हुआ। अब आगे का कार्यक्रम नहीं होगा।
आचार संहिता का पालन करने के उद्देश्य से मेला स्थगित
पलामू स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि अपर सचिव ने पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेला को अगले आदेश तक लिए स्थगित कर दिया है। अपर सचिव के पत्र में कहा गया है कि प्रखंडों में लगने वाले स्वास्थ्य मेले में काफी भीड़ होगी। ऐसी स्थिति में पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभ ले सकते हैं। साथ ही मेला में भीड़ होने से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। साथ ही भीषण गर्मी पड़ रही है। इस कारण मेला स्थगित किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।