Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: पलामू किला का होगा संरक्षण और जीर्णोद्धार, बेतला में टाइगर सफारी का होगा निर्माण

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:54 PM (IST)

    रांची पलामू किला का जीर्णोद्धार होगा बेतला में टाइगर सफारी बनेगा। वित्त मंत्री और पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में योजनाओं को 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा। पलामू किला को पुरातात्विक धरोहर के रूप में संरक्षित किया जाएगा जिसपर 40-50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टाइगर सफारी के लिए 300 एकड़ जमीन चिह्नित है और इस पर 215 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

    Hero Image
    ऐतिहासिक पलामू किला का होगा संरक्षण और जीर्णोद्धार। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। पलामू के ऐतिहासिक पलामू किला का जीर्णोद्धार के साथ संरक्षण होगा। साथ ही बेतला क्षेत्र में टाइगर सफारी का निर्माण कराया जाएगा।

    इसे लेकर राज्य सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पर्यटन, कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इन दाेनों योजनाओं को लेकर कई निर्देश दिए।

    मंत्रियों ने अधिकारियों से कहा कि पलामू किला तथा टाइगर प्रोजेक्ट दोनों झारखंड का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसलिए दोनों योजनाओं के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं को पूरा कर वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।

    रांची में पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री के आवास पर हुई बैठक में ऐतिहासिक स्थल पलामू का नया एवं पुराना किला का पुरातात्विक धरोहर के रूप में संरक्षण और जीर्णोद्धार कार्य के संदर्भ में व्यापक विचार-विमर्श किया गया।

    बैठक में बेतला के समीप 300 एकड़ जमीन में टाइगर सफारी योजना के निर्माण पर भी चर्चा की गई।बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि राजा मेदिनीराय द्वारा निर्मित पलामू का नया एवं पुराना किला को पुरातात्विक धरोहर की मान्यता देते हुए उसका संरक्षण एवं विकास कार्यों से संबंधित किसी अनुभवी एवं दक्षताधारी कंसलटेंट के द्वारा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस पर सक्षम प्राधिकार से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करते हुए उसका वेटिंग कराया जाएगा। दोनों पलामू किला के संरक्षण/जीर्णोद्धार पर 40 से 50 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना बताई गई।

    बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि पलामू के दोनों किलों के संरक्षण/जीर्णोद्धार कराया जाने का उल्लेख 2025-26 के बजट भाषण में किया गया है।

    टाइगर सफारी निर्माण की मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, 215 करोड़ खर्च होने का अनुमान

    बैठक में दोनों मंत्रियों ने अधिकारियों से बेतला के समीप टाइगर सफारी के निर्माण कराए जाने के संदर्भ में अबतक की प्रगति के संबंध में जानकारी मांगी।

    पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री ने बताया कि बेतला के समीप टाइगर सफारी के निर्माण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सहमति प्राप्त कर ली गई है।

    विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बेतला के समीप टाइगर सफारी योजना के लिए 300 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। इसके निर्माण पर करीब 215 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।

    बैठक में वन एवं पर्यावरण सचिव अबू बकर सिद्दीकी, पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के सचिव मनोज कुमार, निदेशक-संस्कृति आसिफ एकराम, झारखंड राज्य वन निगम के प्रबंध निदेशक वाईके दास तथा पलामू व्याघ्र परियोजना के निदेशक एसआर नाटेश उपस्थित थे।