Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palamu News: पलामू डीसी ने टीबी के दो मरीज़ों को लिया गोद, प्रदान किए फूड बास्केट, रखेंगी पूरा ख्याल

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 12:56 PM (IST)

    पलामू उपायुक्त समीरा एस ने दो टीबी मरीजों को गोद लिया है। कहा कि वर्ष 2025 में भारत को टीबी मुक्त करना प्रधानमंत्री का लक्ष्य है। इसी कड़ी में इन दो टीबी मरीजों की देखभाल करने की जिम्मेदारी ले रही हूं। देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए जन सहभागिता व जन जागरूकता जरूरी बताया।

    Hero Image
    डीसी ने टीबी के दो मरीजों को गोद लिया है, उन्हें फूड बास्केट प्रदान किया।

    संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) । उपायुक्त समीरा एस ने अपने कार्यालय कक्ष में दो टीबी मरीजों को गोद लिया। इस दौरान उन्होंने दोनों को फ़ूड बास्केट प्रदान किए ।

    उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2025 में भारत को टीबी मुक्त करना प्रधानमंत्री का लक्ष्य है। इसी कड़ी में इन दो टीबी मरीजों की देखभाल करने की जिम्मेदारी ले रही हूं।

    उन्होंने कहा कि देश को टीबी मुक्त सिर्फ किसी एक व्यक्ति या एक संस्था की सक्रियता से नहीं किया जा सकता है। इस लक्ष्य को जन सहभागिता व जन जागरूकता के माध्यम से ही पूर्ण किया जा सकता है।

    इस अभियान में प्रत्येक वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। मरीजों को गोद लेने में पदाधिकारियों, विभिन्न संस्थानों,औद्योगिक इकाइयां, स्वयं से भी संगठनों, सक्षम लोगोें व आम नागरिकों को भी आगे आने की जरूरत है।

    उन्होंने कहा कि जितने अधिक लोग टीबी के मरीजों को गोद लेंगे, उतनी ही तेजी से यह बीमारी नियंत्रित होगी। ज्ञात हो कि टीबी मरीजों को दवा फ्री में दी जाती है। लेकिन ऐसे मरीजों के लिए दवा के साथ पौष्टिक आहार की अधिक जरूरत होती है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही सुदूर गांवों में रहने वाले लोगों में इसके प्रति जागरूकता भी अति आवश्यक है। मरीजों को समय पर दवा लेने के प्रति भी जागरूक करनी होती है।