Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस आनलाइन कराने का आखिरी मौका... 15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2022 04:55 PM (IST)

    DRIVING LICENSE अगर आप अपना मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस आनलाइन कराना चाहते हैं तो जल्दी करें। परिवहन विभाग ने एक दिन का मौका दिया है। आप नीचे दिए गए लिंक पर जाइए क्लिक कीजिए और तुरंत आवेदन कर दीजिए। आनलाइन लाइसेंस कई मायनों में फायदेमंद होगा।

    Hero Image
    DRIVING LICENSE: मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस आनलाइन कराने के लिए तुरंत आवेदन करें।

    रांची, डिजिटल डेस्क। online driving license Jharkhand राजधानी रांची के वाहन चालकों के लिए परिवहन विभाग ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस आनलाइन कराना चाहते हैं तो आपके लिए 15 मार्च, 2022 तक शानदार मौका है। इसके लिए आप घर बैठे ही आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रांची जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा है कि मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस को आनलाइन कराने के लिए यह बेहतर अवसर है। इसके बाद लोगों को मौका नहीं मिलने वाला है। लोगों की मांग को देखते हुए 15 मार्च तक आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। परिवहन विभाग किसी सूरत में 15 मार्च के बाद किसी भी व्यक्ति का आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपना मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस आनलाइन कराने के लिए हर हाल में आवेदन सुनिश्चित कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 मार्च के बाद आवेदन स्वीकार नहीं करेगा विभाग

    रांची जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश के अनुसार, मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस को आनलाइन कराने के लिए पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 मार्च, 2022 तय की गई थी। बाद में पता चला कि कई लोग इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाए हैं। लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अब तिथि बढ़ा दी गई है। 15 मार्च, 2022 तक आनलाइन आवेदन लोग कर सकते हैं। इसके बाद सिस्टम लाक कर दिया जाएगा। तय तारीख के बाद किसी भी व्यक्ति का आवेदन स्वीकार नहीं हो पाएगा। चूंकि सबकुछ आनलाइन प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है।

    सेवा से वंचित लोगों के लिए परिवहन विभाग ने दिया मौका

    रांची जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने बताया कि रांची डीटीओ कार्यालय को 12 मार्च, 2022 तक कुल 2662 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों में से 1652 लोगों के मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस को आनलाइन कर दिया गया है। डीटीओ कार्यालय के पास इस समय 760 आवेदन ऐसे हैं जिनका अप्रूवल अभी बाकी है। वहीं, 250 आवेदनों की इंट्री अबतक नहीं हो सकती है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही यह इंट्री भी कर ली जाएगी।

    रांची जिले में 19 फरवरी, 2022 से ही चल रहा काम

    जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने यह भी बताया कि मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस को आनलाइन बनाने का काम रांची जिले में 19 फरवरी, 2022 से ही चल रहा है। इसके लिए आवेदन लिया जा रहा है। आनलाइन लाइसेंस हो जाने से वाहन चालकों को कई तरह की सुविधा हो जाएगी। उनकी परेशानी दूर हो जाएगी। कहीं भी इसे आसानी से दिखा सकेंगे। चूंकि यह महत्वपूर्ण दस्तावेज है, सो हर जगह बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

    इस लिंक पर जाकर खुद जमा कर सकते हैं अपना आवेदन

    आनलाइन की प्रक्रिया समझाते हुए डीटीओ ने बताया कि इस नई सुविधा के लिए आवेदन के साथ ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस भी जमा करना जरूरी है। जिन लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कराना है उन्हें आवेदन के साथ ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस डीटीओ कार्यालय में जमा करना होगा। इसके बाद आवेदक के मोबाइल पर आनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एसएमएस किया जाएगा। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदक को मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस पुन: लौटा दिया जाएगा। बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर मिलने के बाद संबंधित आवेदक को Sarathi.parivahan.gov.in/Sarathiservice/stateselection.do वेबसाइट लिंक पर जाकर रिप्लेस ऑफ डीएल के लिए आवेदन करना होगा।

    रेड लाइट जंप करने पर आनलाइन जुर्माना वसूलने की तैयारी

    उधर, सिटी ट्रैफिक के प्रभारी एसपी सौरभ ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने रेड लाइट जंप करने पर आनलाइन जुर्माना वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही इसे रांची शहर में लागू कर दिया जाएगा। अभी जुर्माना वसूलने के लिए सिविल कोर्ट से चालान भेजा जाता है। आने वाले दिनों में लोग आनलाइन जुर्माना भर सकेंगे। इतना ही नहीं क्यूआर कोर्ड भी जारी करने की योजना है। इसके माध्यम से लोग आन द स्पाट अपना जुर्माना भर सकेंगे।

    दोपहिया के लिए 1500 रुपये जुर्माना, चारपहिया के लिए दो हजार

    जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची में रेड लाइट जंप करने पर दोपहिया वाहनों के लिए ₹1500 तथा चारपहिया वाहनों के लिए ₹2000 जुर्माना तय है। रांची शहर के लोग अभी ट्रैफिक कंट्रोल रूम के काउंटर पर जाकर अपना जुर्माना भरते हैं। इससे कई बार लोगों को परेशानी होती है। उनका समय नष्ट होता है। इस परेशानी से बचाने के लिए ही आनलाइन सेवा शुरू करने की योजना बनाई गई है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद लोग खुद ही ई चालान परिवहन डॉट gov.in पर जाकर घर बैठे जुर्माना भर सकेंगे।