Lockdown E Pass: घर बैठे लीजिए लॉकडाउन पास, ऐसे करें आवेदन; यहां देखें झारखंड सरकार का ऑनलाइन पोर्टल
Jharkhand. आवश्यक कार्यों यथा आवश्यक सेवा चिकित्सीय सेवा दूसरे राज्य के फंसे हुए व्यक्ति जो अपने राज्य वापस जाना चाहते हों जिला प्रशासन के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करें।
कोडरमा, जासं। झारखंड के नागरिकों को आवश्यक कार्यों यथा आवश्यक सेवा, चिकित्सीय सेवा, झारखण्ड राज्य में दूसरे राज्य के फंसे हुए व्यक्ति जो अपने राज्य वापस जाना चाहते हों, हेतु जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन पोर्टल https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php के माध्यम से ई-पास निर्गत करने का प्रावधान किया गया है। प्रशासन ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
ई पास तीन प्रकार का निर्गत किया जाएगा
1. झारखण्ड से दूसरे राज्य जाने हेतु।
2. झारखण्ड राज्य के अन्दर किसी अन्य जिला जाने हेतु।
3. अपने जिला के अन्दर आवश्यक सेवाएं हेतु आवागमण।
ऐसे कर सकते है आवेदन
1. आवेदक अंकित पोर्टल में अपना पंजीकरण करेंगे।
2. एस एम एस द्वारा प्राप्त पासवर्ड और मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करेंगे।
3. अपना विवरणी प्रविष्ट करने के बाद अपना पहचान पत्र अपलोड करेंगे, इसके बाद ई-पास के लिए अनुरोध करेंगे।
4. ऑनलाइन माध्यम से ही आपका ई-पास स्वीकृत/अस्वीकृत कर दिया जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
तीन श्रेणी में कर सकते हैं आवेदन
कोविड-19 के संक्रमण की वजह से पूरे देश/राज्य/जिला में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में लाॅकडाउन की वजह से दूसरें जगहों में फंसे लोगों को वापस घर लाने हेतु एवं बाहर के वैसे लोग जो झारखंड में फंस गए हैं, उन्हें वापस उनके घर भेजने हेतु जिला प्रशासन द्वारा ई-पास की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के तहत तीन श्रेणी यथा- स्ट्रान्डेड, मेडिकल और इसेंशियल में आवेदन कर जिला प्रशासन से आवागमन की अनुमति प्राप्त की जा सकती है।
बताया गया कि वैसे व्यक्ति जो लॉकडाउन की वजह से यहां फंसे हुए हैं अथवा बाहर जाकर दूसरे जगहों में फंसे अपने परिजनों को वापस यहां लाना चाहते हैं, वे निम्न लिंक https://epassjharkhand.nic.in पर क्लिक कर ई-पास हेतु अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत उन्हें सर्वप्रथम अपना पंजीकरण कराना होगा। तत्पश्चात ई-पास के विकल्प पर क्लिक कर मोबाइल नंबर डालना/प्रविष्ट करना होगा। उसके बाद संबंधित मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा। इसे वहां दिये गए काॅलम में प्रविष्ट करने पर आवेदन का फाॅरमेट आएगा। आवेदन को भरने के पश्चात उसके साथ आवश्यक कागजात/दस्तावेज संलग्न कर उसे वेबसाइट में अपलोड करना होगा। तत्पश्चात कुछ ही देर में संबंधित व्यक्ति के आवागमन हेतु ऑनलाइन माध्यम से ई-पास प्राप्त किया जा सकता है।
इसके अलावा बताया गया कि लॉकडाउन के दरम्यान बाहर फंसे व्यक्ति जो निजी वाहन का इंतजाम उसी राज्य में कर लेते हैं, वैसे लोग वहां के जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। अगर उनके कोई परिजन लोहरदगा से वाहन लेकर उन्हें लाना चाहते हैं तो वाहन की अनुमति जिला प्रशासन लोहरदगा द्वारा दी जायेगी। इसको लेकर आप अपना ऑनलाइन आवेदन https://epassjharkhand.nic.in पर करते हुए ई-पास प्राप्त कर सकते हैं।
कोविड-19 ई-पास हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
1.तकनीकी कारणों से आवेदन अंग्रेजी भाषा में भरे जाएंगे।
2.आवेदन में किसी भी विशेष करेक्टर का प्रयोग वर्जित है।
3.आवेदक सर्वप्रथम पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर अंकित कर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त करेंगे।
4. ओटीपी को संबंधित बॉक्स में अंकित करने पर आवेदन करने हेतु फार्म खुल जाएगा।
5. अपने फोन, कंप्यूटर के अलावे प्रज्ञा केंद्रों से आवेदन भर कर जमा किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।