Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के पनवेल से हटिया के लिए रवाना हुई वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 16 Apr 2021 07:44 AM (IST)

    यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पनवेल - हटिया के बीच अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही है।

    Hero Image
    मुंबई के पनवेल से हटिया के लिए रवाना हुई वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, रांची : यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पनवेल - हटिया के बीच अतिरिक्त आरक्षित वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है। इस ट्रेन में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के सात कोच, द्वितीय श्रेणी का एक कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 9 कोच एवं वातानुकूलित 3- टियर का एक कोच है। कुल 20 कोच हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 01193 पनवेल - हटिया वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक गुरुवार को रात 11 बज कर 55 मिनट पर मुंबई के पनवेल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है।

    ----

    समय सारणी

    पनवेल प्रस्थान गुरुवार 23:55 बजे, कल्याण आगमन 01:00 बजे प्रस्थान 01:03 बजे, नासिक रोड आगमन 03:30 बजे प्रस्थान 03:33 बजे, नागपुर आगमन 13:35 बजे प्रस्थान 13:40 बजे, दुर्ग आगमन 17:35 बजे प्रस्थान 17:40 बजे, बिलासपुर आगमन 20:05 बजे प्रस्थान 20:20 बजे, राउरकेला आगमन 00:50 बजे प्रस्थान 01:00 बजे एवं हटिया आगमन 17 अप्रैल शनिवार 03:50 बजे होगा।

    रांची व हटिया से पांच ट्रेनों को चलाने की तैयारी पर लगा ब्रेक

    इन ट्रेनों को दौड़ाने की थी योजना

    ट्रेन नंबर 12817 व 12818 हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस

    ट्रेन नंबर 18611 व 18612 रांची मंडुआडीह एक्सप्रेस

    ट्रेन नंबर 18631 व 18632 रांची अजमेर एक्सप्रेस वाया मंडुवाडीह

    ट्रेन नंबर 18637 व 18632 हटिया बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस

    ट्रेन नंबर 18639 व 18640 रांची आरा एक्सप्रेस

    ---

    जागरण संवाददाता, रांची : रांची रेलवे स्टेशन से पांच जोड़ी ट्रेनों को दौड़ाने की तैयारी पर ब्रेक लग गया है। इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली थी। ट्रेनों के रैक तैयार कर लिए गए थे। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने का इंतजार था। मगर, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते विराम लग गया है। माना जा रहा है कि अब ये ट्रेनें कोरोना की लहर थमने के बाद ही पटरी पर उतारी जाएंगी। इन ट्रेनों में हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस, रांची मंडुवाडीह एक्सप्रेस, मंडुवाडीह से होकर जाने वाली रांची अजमेर एक्सप्रेस, हटिया बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस और रांची आरा एक्सप्रेस हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर आशीष भाटिया ने रेलवे बोर्ड को इन ट्रेनों की सूची भेजते हुए इनका परिचालन शुरू करने की अनुमति मांगी थी। इस पर प्रक्रिया चल ही रही थी। माना जा रहा था कि होली के बाद इन ट्रेनों को पटरी पर दौड़ा दिया जाएगा। मगर, अचानक देश में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू हो गए। इसके बाद इन ट्रेनों के परिचालन पर रेलवे बोर्ड ने फिलहाल विराम लगा दिया है।

    --------

    ट्रेनों के एक से लेकर तीन रैक तैयार

    इन सभी ट्रेनों के रैक तैयार कर लिए गए थे। दक्षिण-पूर्व जोन के चीफ ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर ने बोर्ड को जानकारी दी थी कि हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस का तीन रैक तैयार है। एक ट्रेन में 22 कोच हैं। इसी तरह रांची मंडुवाडीह एक्सप्रेस के दो रैक तैयार किए गए। इस ट्रेन में 13 कोच हैं। रांची अजमेर एक्सप्रेस का एक रैक तैयार हुआ है। इसमें 19 कोच हैं। इसी तरह रांची-आरा एक्सप्रेस का एक कोच तैयार किया गया। इसमें 14 कोच हैं। माना जा रहा है कि अब कोरोना की ये लहर खत्म होने और हालात सामान्य होने के बाद ही ये ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner