Jharkhand Politics:धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस ने कहा -स्क्रिप्ट पहले लिख ली गई थी, उन्हें जानबुझकर आहत किया जा रहा था
उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस ने कहा है कि स्क्रिप्ट पहले लिख ली गई थी। उन्हें जानबुझकर आहत किया जा रहा था। लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि हम ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना करते हैं।

जागरण टीम,रांची/लोहरदगा : उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस ने कहा है कि स्क्रिप्ट पहले लिख ली गई थी। उन्हें जानबुझकर आहत किया जा रहा था।
लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि हम ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना करते हैं। राजनीति में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है।
अगर यह इस्तीफा स्वास्थ्य कारणों से होता तो मुझे लगता है कि वह सत्र से पहले भी ऐसा कर सकते थे। उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया, यह अप्रत्याशित था।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मैं जो भी कहूंगा वह रिकार्ड पर जाएगा, तो क्या आप उप राष्ट्रपति को निर्देशित करेंगे?
दूसरी बात बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक से संसदीय कार्य मंत्री गायब हो जाते हैं। जेपी नड्डा भी गायब होते हैं। इसलिए मैंने कहा कि पूरी स्क्रिप्ट पहले लिख ली गई थी।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि सोमवार को दोपहर में जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति की अध्यक्षता की। इस बैठक में सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत ज्यादातर सदस्य मौजूद थे।
थोड़ी देर की चर्चा के बाद तय हुआ कि समिति की अगली बैठक शाम में फिर से होगी। सभी नड्डा और रिजिजू का इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं आए। सबसे हैरानी की बात यह थी कि धनखड़ को व्यक्तिगत रूप से यह नहीं बताया गया कि दोनों मंत्री बैठक में नहीं आएंगे।
स्वाभाविक रूप से उन्हें इस बात का बुरा लगा होगा और उन्होंने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक मंगलवार को दोपहर एक बजे तक के लिए टाल दी। सोमवार को दोपहर एक बजे से लेकर शाम 4:30 बजे के बीच जरूर कुछ ऐसी बात हुई कि नड्डा और रिजिजू ने जानबूझकर शाम की बैठक में हिस्सा नहीं लिया।
इसके बाद एक बेहद चौंकाने वाला कदम उठाते हुए जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सच्चाई यह है कि उनके इस्तीफे के पीछे कुछ और गहरे राज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।