Jharkhand News: 25 सितंबर को होगी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 14 सितंबर तक भरे जाएंगे आनलाइन फार्म
Nursing Entrance Exam 2022 झारखंड में एएनएम जीएनएम तथा बीएससी नर्सिंग में नामांकन के लिए 25 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए पांच जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें से कोई एक केंद्र का चयन अभ्यर्थी कर सकते हैं।
रांची, राज्य ब्यूरो। Nursing Entrance Exam Jharkhand झारखंड के सरकारी नर्सिंग स्कूलों में संचालित एएनएम तथा जीएनएम पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 25 सितंबर को होगी। इसी तरह, बीएससी नर्सिंग (बेसिक तथा पोस्ट बेसिक) में भी नामांकन के लिए भी अलग प्रवेश परीक्षा इसी दिन होगी। दोनों प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम समय सीमा 14 सितंबर निर्धारित की है।
झारखंड का स्थानीय निवासी होना जरूरी
पर्षद द्वारा जारी सूचना के अनुसार, दोनों प्रवेश परीक्षाओं के लिए भरे गए आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 15 सितंबर तक हो सकेगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा के लिए रांची, धनबाद, पलामू, जमशेदपुर तथा दुमका में केंद्र बनाए जाएंगे। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन के समय केंद्र की प्राथमिकता तय कर सकेंगे।
कितने अंकों और विषयों की होगी परीक्षा
नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान तथा गणित विषयों से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी विषय का स्तर इंटरमीडिएट तथा अन्य विषयों का स्तर मैट्रिक होगा। वहीं, बीएससी नर्सिंग बेसिक में रसायन विज्ञान, भौतिकी तथा जीवन विज्ञान से 50-50 प्रश्न इंरटरमीडिएट स्तर के पूछे जाएंगे। पोस्ट बेसिक में 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें ए ग्रेड नर्स पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों के चयन में राज्य सरकार में सेवा देनेवाले ए ग्रेड नर्स को प्राथमिकता दी जाएगी।
झारखंड में नौकरी की आपार संभावनाएं
मालूम हो कि इस समय अस्पतालों में नर्स की मांग काफी बढ़ती जा रही है। झारखंड के सभी छोटे बड़े शहरों में बड़े बड़े अस्पताल खुल रहे हैं। इन अस्पतालों में नर्सिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी की संभावना काफी बढ़ गई है। इस पेशे में केवल लड़कियां ही नहीं लड़के भी अब रूचि दिखा रहे हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद आप चाहें तो सरकारी अस्पतालों में भी सेवाएं दे सकते हैं। यदि सरकारी अस्पतालों में नौकरी नहीं मिल पा रही तो आप प्राइवेट अस्पतालों में नौकरी कर सकते हैं।
मान्यता प्राप्त संस्थान की डिग्री जरूरी
चूंकि झारखंड सरकार के नर्सिंग कालेज पूरी तरह से मान्यता प्राप्त संस्थान हैं, इसलिए यहां की डिग्री मान्य है। कहीं भी नौकरी के लिए अगर आप आवेदन करेंगे तो मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण अथवा पढ़ाई होनी चाहिए। ऐसे में यह करियर के लिहाज से काफी बढ़िया क्षेत्र है। लड़कियों के लिए तो इस क्षेत्र को और भी बेहतर माना जाता है। यह क्षेत्र पूरी तरह से सेवा आधारित है। मरीजों की सेवा और चिकित्सक को उसके कार्य में सहयोग देना इस पेशे का मूल भाव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।