Nursing Entrance Exam 2022: झारखंड में 25 सितंबर को होगी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 14 सितंबर तक भरे जाएंगे आनलाइन फार्म
Nursing Entrance Exam 2022 in Jharkhand झारखंड के सरकारी नर्सिंग स्कूलों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 25 सितंबर को होगी। वहीं आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम समय सीमा 14 सितंबर निर्धारित की गई है। पूरी डिटेल यहां देखें...

रांची, राज्य ब्यूरो। Nursing Entrance Exam 2022 in Jharkhand झारखंड के सरकारी नर्सिंग स्कूलों में संचालित एएनएम तथा जीएनएम पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 25 सितंबर को होगी। इसी तरह, बीएससी नर्सिंग (बेसिक तथा पोस्ट बेसिक) में भी नामांकन के लिए भी अलग प्रवेश परीक्षा इसी दिन होगी। दोनों प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम समय सीमा 14 सितंबर निर्धारित की है। पर्षद द्वारा जारी सूचना के अनुसार, दोनों प्रवेश परीक्षाओं के लिए भरे गए आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 15 सितंबर तक हो सकेगा।
झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा के लिए रांची, धनबाद, पलामू, जमशेदपुर तथा दुमका में केंद्र बनाए जाएंगे। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन के समय केंद्र की प्राथमिकता तय कर सकेंगे।
150 अंकों की होगी परीक्षा
नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 150 अंकों की होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान तथा गणित विषयों से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी विषय का स्तर इंटरमीडिएट तथा अन्य विषयों का स्तर मैट्रिक होगा।
वहीं, बीएससी नर्सिंग बेसिक में रसायन विज्ञान, भौतिकी तथा जीवन विज्ञान से 50-50 प्रश्न इंरटरमीडिएट स्तर के पूछे जाएंगे। पोस्ट बेसिक में 100 अंकों की परीक्षा होगी। जिसमें ए ग्रेड नर्स पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों के चयन में झारखंड सरकार में सेवा देनेवाले ए ग्रेड नर्स को प्राथमिकता दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।