Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sand Scam Case में अब होगा एक्शन, इन लोगों से पूछताछ करेगी ED; हो सकता है बड़ा राजफाश!

    बालू व जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी बहुत जल्द ही बालू के सप्लायरों व ट्रांसपोर्टरों को समन कर बुलाएगी। इस क्रम में कांग्रेस से बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद तुपुदाना ओपी की तत्कालीन प्रभारी दारोगा मीरा सिंह व उनके करीबी कांग्रेस नेता सह जमीन कारोबारी लाल मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।

    By Dilip Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 01 Apr 2024 09:23 PM (IST)
    Hero Image
    Sand Scam Case में अब होगा एक्शन, इन लोगों से पूछताछ करेगी ED; हो सकता है बड़ा राजफाश!

    राज्य ब्यूरो, रांची। बालू व जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी बहुत जल्द ही बालू के सप्लायरों व ट्रांसपोर्टरों को समन कर बुलाएगी। इस क्रम में कांग्रेस से बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद, तुपुदाना ओपी की तत्कालीन प्रभारी दारोगा मीरा सिंह व उनके करीबी कांग्रेस नेता सह जमीन कारोबारी लाल मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ही छापेमारी में ईडी को जमीन की खरीद-बिक्री व अवैध बालू खनन व परिवहन से संबंधित दस्तावेज मिले थे। दस्तावेजों की छानबीन में कुछ ट्रांसपोर्टर व सप्लायर के नाम भी सामने आए हैं, जिनके माध्यम से रिश्वत का पैसा पुलिस अधिकारियों से लेकर रंगदारों तक पहुंचती है। अब एक-एक कर ईडी सबका बयान लेगी, ताकि मनी लांड्रिंग से संबंधित सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा सके।

    वॉट्सएप चैट में भी बालू कारोबारियों से वसूली के मिली जानकारी

    ईडी ने तुपुदाना ओपी की तत्कालीन प्रभारी मीरा सिंह व लाल मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों से मोबाइल भी बरामद की थी। मोबाइल से वाट्सएप चैट मिले थे, जिसमें बालू कारोबारियों से वसूली से संबंधित कई जानकारियां ईडी को मिली है, जिसका सत्यापन चल रहा है।

    ईडी को उम्मीद है कि बालू परिवहन में कारोबारियों से पुलिस तक रिश्वत के रूप में मोटी रकम पहुंचती रही है। कब कितने की वसूली हुई, इसकी जानकारी ली जा रही है।

    सभी आरोपितों की संपत्ति का आकलन भी जारी

    ईडी ने सभी आरोपितों की संपत्ति का आकलन भी जारी रखा है। नौकरी काल में दारोगा मीरा सिंह को वैध स्रोत से कितनी राशि आई और अवैध तरीके से कितनी कमाई हुई, इन बिंदुओं पर छानबीन जारी है। सभी आरोपितों से ईडी अर्जित संपत्ति की जानकारी भी मांगेगी, ताकि मनी लॉन्ड्रिंग के बिंदु पर उसका सत्यापन किया जा सके।

    ये भी पढ़ें- 

    Lalu Yadav की स्ट्रेटजी होगी फेल? झारखंड में नहीं बन रही बात; इन दो सीटों पर अड़ी RJD

    'JMM के सामने झुकी कांग्रेस...', सीट शेयरिंग फॉर्मूला से नाराज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष; कर दिया ये एलान