Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Admission in St Xavier College Ranchi: इस बार संत जेवियर्स में नहीं होगा इंट्रेंस टेस्ट, अंकों के आधार पर होगा नामांकन

    By Vikram GiriEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jun 2021 12:01 PM (IST)

    सीबीएसई व सीआइएससीई बाेर्ड की परीक्षा रद होने के बाद रिजल्ट जारी करने की तैयारी चल रही है। इधर स्कूल-कालेज में नामांकन शुरू करने प्रक्रिया चल रही है। इस बार रिजल्ट जारी करने का आधार अलग-अलग होगा साथ ही कोरोना का भय भी है।

    Hero Image
    Admission in St Xavier College Ranchi: इस बार संत जेवियर्स में नहीं होगा इंट्रेंस टेस्ट। जागरण

    रांची, जासं । सीबीएसई व सीआइएससीई बाेर्ड की परीक्षा रद होने के बाद रिजल्ट जारी करने की तैयारी चल रही है। इधर, स्कूल-कालेज में नामांकन शुरू करने प्रक्रिया चल रही है। इस बार रिजल्ट जारी करने का आधार अलग-अलग होगा साथ ही कोरोना का भय भी है। ऐसे में 11वीं और स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया में भी बदलाव होगा। नामांकन की कौन-कौन सी प्रक्रिया अपनाई जा सकती है, इसे लेकर स्कूल-कालेज प्रबंधन मंथन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची के संत जेवियर्स कालेज में 11वीं में हर बार नामांकन इंट्रेंस टेस्ट से होता था। लेकिन इस बार टेस्ट नहीं होगा। कालेज के प्राचार्य फादर अजय ने बताया कि इस बार रिजल्ट आने में विलंब होगा, साथ ही काेरोना का भी भय है। ऐसे में इंट्रेंस टेस्ट लेना संभव नहीं होगा। इस बार नामांकन का आधार अंक ही होगा। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आने के बाद आनलाइन आवेदन मांगा जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि नामांकन भी आनलाइन ही लिया जाएगा। स्थिति और सरकार के निर्देश को देखते हुए कक्षा संचालन पर निर्णय होगा। जब तक आफलाइन की अनुमति नहीं मिलती, आनलाइन कक्षाएं चलाई जाएगी। नामांकन से संबंधी सूचना अगले सप्ताह वेबसाइट पर दी जाएगी।

    चांसलर पोर्टल से नामांकन

    रांची विश्वविद्यालय के अंगीभूत कालेजों में नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से होता है। यहां पहले से ही नामांकन का आधार अंक होता है। आवेदन के बाद कालेजवार मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। इस बार भी चांसलर पोर्टल के माध्यम से नांमाकन होगा। 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद चांसलर पोर्टल ओपेन होगा। इसके अलावा गोस्सनर कालेज, संत जेवियर्स कालेज, निर्मला कालेज, योगदा सत्संग कालेज में स्नातक में नामांकन अंकों के आधार पर होगा। लेकिन ये सभी कालेज चांसलर पोर्टल की जगह अपने वेबसाइट के माध्यम से आवेदन मंगाएंगे।

    यहां भी अंक ही नामांकन का आधार

    रांची के अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कई कालेजों में इंटरमीडिएट की भी पढ़ाई होती है। इसमें रांची वीमेंस कालेज, मारवाड़ी कालेज, गोस्सनर कालेज, डोरंडा कालेज, जेएन कालेज धुर्वा, एसएस मेमोरियल कालेज, रामलखन सिंह यादव कालेज, संजय गांधी मेमोरियल कालेज, निर्मला कालेज, संत पॉल कालेज सहित उर्सूलाइन इंटरमीडिएट कालेज, संत अन्ना इंटमीडिएट कालेज, संत जॉन इंटर कालेज में नामांकन 10वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू होगी। इन सभी कालेजों में नामांकन का आधार 10वीं में प्राप्त अंक ही होगा। फार्म आनलाइन भरा जाएगा।