Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनटी संशोधन के खिलाफ माहौल बनाएंगे नीतीश

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 05:04 AM (IST)

    झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ चल रही मुहिम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कूदेंगे।

    सीएनटी संशोधन के खिलाफ माहौल बनाएंगे नीतीश

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ चल रही मुहिम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कूदेंगे। सोमवार को पटना में पूर्व सांसद सालखन मुर्मू संग मुलाकात में उन्होंने अभियान की कमान संभालने का आग्र्रह सहर्ष स्वीकार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड का गुमशुदा बालक आश्रय के लिए बालगृह भेजा गया

     सालखन मुर्मू ने उन्हें बताया कि झारखंड में आदिवासी-मूलवासी समुदाय पर अघोषित आपातकाल लगा है। जमीन, नौकरी, आबादी, खनिज और साझा संस्कृति की लूट मची है। वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की तरह उनसे आग्र्रह करते हैं कि आदिवासी सेंगेल अभियान की कमान संभालें।

     मुलाकात के दौरान बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और राज्यसभा सदस्य हरिवंश भी मौजूद थे। सालखन मुर्मू संग नीतीश कुमार की मुलाकात के क्रम में सुमित्रा मुर्मू, ज्योति मुर्मू, रामकुमार, जदयू नेता सुशील सिंह भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।

    बिहार में आ रही हरियाणा व झारखंड से शराब, EOU के रडार पर दो दर्जन माफिया