रांची में शुरू होने से पहले ही बंद हो गई रात्रि विमान सेवा
रांची एयरपोर्ट से रात में उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर विमानन कंपनियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। ...और पढ़ें

रांची, जासं। रांची एयरपोर्ट से देर रात विमान सेवा शुरूहोने की आस लगाए शहरवासियों की उम्मीदों पर पानी फिरने वाला है। 28 अक्टूबर से रांची एयरपोर्ट पर नाइट शिफ्ट का ऑपरेशन बंद होगा। यानी विमानन कंपनियों के लिए रात्रि में विमान सेवा शुरू करने की तैयारी में किया गया इंतजाम भी वापस किया जाएगा।
अथॉरिटी द्वारा आग्रह के बावजूद भी रात्रि में विमान कंपनियों ने रांची से विमान सेवा शुरू करने को लेकर अभी तक इच्छा नहीं जताई। अब निर्धारित तिथि से सुबह छह से रात दस बजे तक दो शिफ्ट के लिए ही रांची एयरपोर्ट से विमान सेवा का परिचालन होगा।

छह माह बीतने के बाद भी नतीजा सिफर : 25 मार्च से रांची एयरपोर्ट 24 घंटा खुला रहने वाले एयरपोर्ट की लिस्ट में शुमार हुआ था। अथॉरिटी ने विमान कंपनियों को देर रात विमान सेवा की शुरुआत करने एवं विमानों की नाइट हॉल्ट पार्किंग को लेकर पत्र लिखा था। इस नई पहल से रांची से देर रात देश के महानगरों के बीच विमान सेवा शुरू होने का रास्ता साफ हुआ था।
लेकिन छह माह से अधिक बीत जाने के बाद भी विमानन कंपनियों की ओर से अथॉरिटी को सकारात्मक फीडबैक नहीं मिला। लिहाजा घाटे में चलने के कारण रात दस से सुबह छह बजे तक का ऑपरेशन शिफ्ट बंद करने का निर्णय लिया गया। 24 घंटा विमान सेवा बंद करने को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को एएआई की ओर से पत्र मिल चुका है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी को उठाना पड़ रहा नुकसान : एयरपोर्ट संचालन करने में एयरपोर्ट अथॉरिटी को सालाना लगभग 78 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ रहा है। जबकि एयरपोर्ट को सिर्फ 50 करोड़ रुपये ही आमदनी हो रही है। यानी एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रति साल 20 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। नाईट शिफ्ट ऑपरेशन का खर्च बढऩे और आमदनी शून्य होने के कारण अथॉरिटी पर खर्च का अतिरिक्त बोझ बढ़ा है।
.jpg)
विमानन कंपनियों ने नहीं ली दिलचस्पी : रांची एयरपोर्ट को विमानन कंपनियां व्यवसायिक नजरिये से देख रही हैं। नाइट शिफ्ट में यात्री न मिलने के कारण विमानन कंपनियों को डर सता रहा है कि कहीं विमान सेवा घाटे में न चलने लगे। लिहाजा विमान कंपनियां नाइट शिफ्ट में विमान सेवा शुरू करने से हाथ पीछे खींच रही हैं।
अधिकारी बोले : एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें तो विमानन कंपनियां देर रात विमान सेवा शुरू करना चाहेंगी तो फिर से रांची एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। 28 अक्टूबर से रांची एयरपोर्ट से सेवा देने वाली अंतिम विमान आवागमन तक रात में एयरपोर्ट खुला रहेगा। विमान कंपनियों द्वारा देर रात विमान सेवा शुरू करने को लेकर अभी तक इच्छा नहीं जताई गई। इस कारण से रांची एयरपोर्ट से नाइट शिफ्ट ऑपरेशन बंद किया जा रहा है।- प्रभात रंजन बेउरिया, निदेशक, रांची एयरपोर्ट।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।