Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल से गिरफ्तार माओवादी सावन टुटी से अनल, मिसिर बेसरा का पता पूछेगी एनआइए

    By Dilip Kumar Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Wed, 29 Oct 2025 10:43 PM (IST)

    केरल से गिरफ्तार माओवादी सावन टुटी से एनआइए अनल और मिसिर बेसरा के बारे में जानकारी जुटाएगी। एनआइए को संदेह है कि टुटी इन दोनों माओवादियों के लिए काम करता था और उन्हें सहायता प्रदान करता था। एनआईए इन माओवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। टुटी की गिरफ्तारी एनआईए के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है, जिससे अनल और बेसरा को पकड़ने में मदद मिल सकती है।

    Hero Image

    एनआइए ने 14 अक्टूबर को केरल के इडुक्की से माओवादी सावन टुटी को गिरफ्तार किया था।

    राज्य ब्यूरो, रांची। पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी पहाड़ी पर डायरेक्शनल बम से सुरक्षा बलों पर हमले के मामले में केरल के इडुक्की से गिरफ्तार माओवादी सावन टुटी को रिमांड पर लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) पूछताछ करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह सरायकेला-खरसांवा जिले का रहने वाला है और घटना के बाद से ही फरार होने के बाद वह केरल के इडुक्की जिले के मन्नार में छिपकर रह रहा था। एनआइए ने ही उसे केरल पुलिस के सहयोग से 14 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

    एनआइए को सूचना है कि सावन टुटी कुख्यात माओवादी एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा, असीम मंडल, अनल सहित सभी बड़े माओवादियों का करीबी रहा है। एनआइए अब उन सभी माओवादियों का पता लगाने के लिए सावन टुटी का सहारा लेगी।

    इसके लिए जांच एजेंसी उसे जल्द ही रिमांड पर लेकर पूछताछ करने वाली है। वहीं, झारखंड पुलिस का दावा है कि ये सभी माओवादी पश्चिमी सिंहभूम जिले में ही सारंडा के घने जंगल क्षेत्र में हैं, जिनके विरुद्ध अभियान तेज है। डायरेक्शनल बम से हमला मामले में ये सभी बड़े माओवादी भी आरोपित हैं, जिनकी एनआइए को भी तलाश है।