Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारीबाग में शाहनवाज के घर 200 पुलिस कर्मियों के साथ NIA का छापा; टेरर फंडिंग और दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन की आशंका

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 10:57 AM (IST)

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हजारीबाग में शाहनवाज के आवास पर छापा मारा, जिसमें 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। यह कार्रवाई टेरर फंडिंग और आतंकी नेट ...और पढ़ें

    Hero Image

    हजारीबाग में शाहनवाज के घर 200 पुलिस कर्मियों के साथ NIA का छापा।

    जागरणसंवाददाता, हजारीबाग। हजारीबाग में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई एक बार फिर तेज हो गई है। गुरुवार सुबह एनआईए की तीन गाड़ियों का बेड़ा पेलावल थाना क्षेत्र स्थित एक घर पर पहुंचा, जहां टीम ने घर के सदस्यों से बंद कमरे में पूछताछ शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह लगभग 5:00 बजे, NIA की एक विशाल टीम ने पेलावल क्षेत्र में आवास पर अचानक छापा मारा। इस कार्रवाई में NIA के साथ 200 से अधिक पुलिस बल शामिल रहे। 

    इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल और एटीएस की टीम भी तैनात रही।

    सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी संदिग्ध आतंकी शाहनवाज आलम से जुड़े नेटवर्क की जांच के तहत की जा रही है। शाहनवाज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 2023 में पुणे ISIS मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किया था। वह मूल रूप से हजारीबाग का निवासी है।

    इससे पहले 2019 में वह हजारीबाग में डकैती और चोरी के कई मामलों में जेल भी जा चुका है। 2020 में जमानत मिलने के बाद उसके आईएस मॉड्यूल से जुड़ने की बात सामने आई थी। पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद एनआईए ने उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

    शाहनवाज ने पुणे के जंगलों में लिया प्रशिक्षण

    बताया जाता है कि शाहनवाज आलम उर्फ सफीउज्जमा ने पुणे के जंगलों में आतंकी प्रशिक्षण भी लिया था। इसी मामले में मिले ताजा इनपुट के आधार पर एनआईए की टीम हजारीबाग पहुंची है।

    छापेमारी पूरी तरह गोपनीय ढंग से की जा रही है। अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से बच रहे हैं। अंदर मौजूद एक वृद्ध व्यक्ति से भी लगातार पूछताछ जारी है।

    सूत्रों ने यह भी बताया कि कार्रवाई के दौरान टीम ने नाश्ता मंगाया और एक गैस सिलेंडर भी अंदर ले जाया गया है। संभावना जताई जा रही है कि कुछ सामग्री गैस कटर की मदद से काटकर निकाली जा सकती है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    मौके पर कार्रवाई जारी है और एनआईए की टीम घर के भीतर क्या खोज रही है, इसे लेकर स्थानीय लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।