कुख्यात दिनेश गोप से NIA की गहरी पूछताछ, पटना टाइम बम कनेक्‍शन से लेकर PLFI के बिहार मॉड्यूल तक पूछे गए सवाल

नेपाल से गिरफ्तार किए गए PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से पटना के टाइम बम कनेक्शन व पीएलएफआइ के बिहार माड्यूल के बारे में जानकारी ली जा रही है। वह इस वक्‍त एनआइए की रिमांड पर है। धीरे-धीरे वह खुलासे कर रहा है।