Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA : एनआईए ने गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे शंकर यादव को किया गिरफ्तार, 1.30 करोड़ रुपये बरामद

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 12:34 PM (IST)

    Jharkhand Crime राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साल 2020 में लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोलियरी में हुई आगजनी व गोलीबारी की घटना की जांच आगे बढ़ाने के साथ आरोपियों पर शिकंजा कसा है। इसी क्रम में एनआईए ने बिहार के भागलपुर जिले से गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बिहार में तीन जगह पर छापामारी की थी।

    Hero Image
    NIA : एनआईए ने गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे शंकर यादव को किया गिरफ्तार, 1.30 करोड़ रुपये बरामद

    राज्य ब्यूरो, रांची। लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी मामले में टेरर फंडिंग के तहत जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को बिहार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

    यह छापेमारी भागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा के एक-एक ठिकानों पर हुई है। इस छापेमारी में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा शंकर यादव भागलपुर से गिरफ्तार किया गया है।

    उसके ठिकाने से एनआईए ने एक करोड़ 30 लाख रुपये भी बरामद किया है, जो अमन साहू के लेवी-रंगदारी से वसूली के रुपये बताए जा रहे हैं। अमन साहू पूर्व में ही गिरफ्तार होकर जेल में बंद है।

    एनआईए को छापेमारी में पांच मोबाइल फोन, एक हार्ड डिस्क, एक मैगजीन के साथ एक राइफल (30-06 बोर), एक पिस्तौल (7.65 मिमी), दो मैगजीन और विभिन्न कैलिबर के 63 कारतूस मिले हैं। कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं।

    दिसंबर 2020 के इस केस को एनआईए ने मार्च 2021 में अपने हाथ में लिया था। इस केस में एनआइए ने अब तक कुल 24 आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दिया है।

    1.30 करोड़ रुपये बरामद

    लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी मामले में एनआइए ने की है कार्रवाई

    भागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा के एक-एक ठिकाने पर हुई है छापेमारी, भागलपुर से गिरफ्तार

    अमन के रुपयों को रियल इस्टेट में लगाता था शंकर

    एनआईए ने छानबीन में पाया है कि भागलपुर का शंकर यादव अपराधी अमन साहू का खास गुर्गा है। वह अमन साहू के लेवी-रंगदारी के रुपयों को रियल इस्टेट के व्यवसाय में निवेश करता था। उसकी गिरफ्तारी के साथ-साथ उसके पास से बरामद 1.30 करोड़ रुपये भी बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मामला

    लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी व गोलीबारी की घटना 18 दिसंबर 2020 को हुई थी, तब अपराधियों ने चार ट्रक व एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया था।

    इस घटना में चार आम नागरिक जख्मी हुए थे। इस घटना में शामिल अपराधी सुजीत सिन्हा व अमन साहू गिरोह के थे।

    तेतरियाखाड़ की इस घटना में दर्ज केस को टेकओवर करते हुए एनआईए ने अपने यहां चार मार्च 2021 को केस दर्ज किया था।

    आपराधिक गिरोह के दोनों सरगना पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं। एनआइए ने पूर्व में दाखिल चार्जशीट में यह खुलासा किया था कि तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी व आगजनी की घटना लेवी के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने की थी। इस घटना में एनआईए ने झारखंड-बिहार के अपराधियों पर चार्जशीट दाखिल की थी। अनुसंधान जारी है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार में NIA का बड़ा एक्शन, नक्सलवाद को बढ़ाने के मामले में दो के खिलाफ चार्जशीट दायर

    Ranchi: फैजान ने टेलीग्राम व इंस्टाग्राम पर चला रहा था ISIS की विचारधारा से जुड़े ग्रुप, NIA की चार्जशीट में खुलासा