Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand News: टेरर फंडिंग मामले में NIA का एक्शन, दो कुख्यात नक्सली को रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 01:45 PM (IST)

    टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी एनआइए ने दो कुख्यात नक्सली को रिमांड पर लिया है। इस दौरान दोनों से पूछताछ कर रही है। इसमें 15 लाख का इनामी नवीन यादव उर्फ सर्वजीत उर्फ विजय तथा जितेंद्र नगेशिया शामिल हैं। कुख्यात नक्सली नवीन पर 48 जवानों की हत्या का आरोप है। इस पर कुल 72 मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    Jharkhand News: टेरर फंडिंग मामले में NIA का एक्शन, दो कुख्यात नक्सली को रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में बड़े नक्सल हमले व टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने दो कुख्यात नक्सलियों को रिमांड पर लिया है। दोनों ही नक्सलियों से एनआइए के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन नक्सलियों में 15 लाख का इनामी माओवादियों का रीजनल कमेटी सदस्य नवीन यादव उर्फ सर्वजीत उर्फ विजय तथा जितेंद्र नगेशिया शामिल हैं। नवीन यादव मूल रूप से चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बांसखूंटा का रहने वाला है, जिसने आठ नवंबर को चतरा के उपायुक्त, एसपी व सीआरपीएफ कमांडेंट के सामने आत्मसमर्पण किया था।

    72 मामले का वांछित था कुख्यात नक्सली

    48 जवानों की हत्या में शामिल इस कुख्यात नक्सली के विरुद्ध हत्या, आगजनी, लूट, अवैध हथियार से संबंधित 72 कांड का वांछित था।

    वहीं, जितेंद्र नगेशिया उर्फ जोधन किसन मूल रूप से गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के तुमेरे टोला, बोढ़ा गांव का रहने वाला है। उसने 17 नवंबर को लातेहार डीसी व एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया था। पिछले आठ साल में वह कई वारदातों में शामिल रहा है।

    नक्सली नवीन यादव से NIA की पूछताछ जारी

    रिमांड पर लिए गए नक्सली नवीन यादव से एनआइए के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। उससे पुलिस पर हुए सभी बड़े हमलों की जानकारी ली जा रही है।

    नवीन यादव पर गढ़वा के भंडरिया में 13 जवानों की हत्या, चतरा में तत्कालीन सांसद इंदर सिंह नामधारी के काफिले पर हमला कर आठ जवानों की हत्या, गया-औरंगाबाद सीमा पर कोबरा के 10 जवानों की हत्या जैसे संगीन आरोप हैं।

    नक्लसियों की चतरा, बूढ़ा पहाड़ व मगध जोन की गतिविधियों पर एनआइए पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में है कि वर्तमान में कौन-कौन से नक्सली सक्रिय हैं और उन तक पहुंचने का माध्यम क्या हो सकता है।

    ये भी पढ़ें: Ranchi News: चार शिक्षक ही 100 छात्राओं को बना रहे शिक्षिकाएं, दो टीचर्स तो दूसरे कॉलेज से आ रहे; फिर भी स्थिति काफ खराब

    ये भी पढ़ें: 'कहते हैं आंदोलनकारी के पुत्र हैं, पर ईडी के डर से भागे फिर रहे', भाजपा ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला; झामुमो का भी पलटवार