Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस पर आतंकी का आरोप लगाया, वह पूर्व पति निकला

    By Edited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 12:52 PM (IST)

    जिस मोबिन अंसारी के खिलाफ बरेली में अंजुम ने आतंकियों के नाम पर धमकी देने का आरोप लगाया है, वह मोबीन एचइसी से सेवानिवृत्त है।

    जिस पर आतंकी का आरोप लगाया, वह पूर्व पति निकला

    रांची, जेएनएन। दैनिक जागरण मे 28 अप्रैल को छपी खबर 'आतंकियों से बचने के लिए बरेली में छिपी रांची की तीन बहनें' के मामले की जांच मे जुटी रांची पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी हैं। जांच के दौरान छानबीन मे धुर्वा के सीठियो निवासी मोबिन अहमद अंसारी नामक एक शख्स की बात सामने आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंजुम का आरोप था कि मोबिन ने ही उसे धमकी दी थी कि उसने ही उसके पिता की हत्या की है। छानबीन में पुलिस को पता चल कि सीठियो के मोबिन अंसारी प्रतिष्ठित व्यक्ति है और अंजुम की बहन रौशन आरा के पूर्व पति। वर्ष 2004 मे उनका रौशन आरा से तलाक भी हो चुका है। अब तक की जांच मे आतंकी जैसी बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

    एचइसी से सेवानिवृला है मोबिन

    सीठियो के जिस मोबिन अंसारी के खिलाफ बरेली में अंजुम ने आतंकियों के नाम पर धमकी देने का आरोप लगाया है, वह मोबीन एचइसी से सेवानिवृत्त है। उनकी वर्तमान उम्र 67 वर्ष है। उनपर अंजुम आरा ने आरोप लगाया है कि उनके पिता की सड़क हादसे मे मौत के बाद मोबीन ने ही धमकी दी थी कि उसने ही उसके पिता को मारा और अब पूरे परिवार को खत्म कर देगा। इस खबर के बाद मोबीन आहत है। उन्होंने एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को आवेदन देकर बताया है कि उनके उपर देश-द्रोह का आरोप लगाकर उनके व्यक्तित्व की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होने अपने उपर लगे सभी आरोपो को गलत बताया है।

    अंजुम आरा ने पुलिस को जो दी थी जानकारी

    एक बहन अंजुम आरा ने बताया था कि वर्ष 2004 मे डोरंडा के दर्जी मुहल्ला मे अलीमुद्दीन के मकान मे पूरा परिवार किराए पर रहता था। उसके पिता महमूद आलम विकास भवन रांची मे कल्याण पदाधिकारी थे। इनके पिता की मृत्यु 07 जून 2003 को डोरंडा मे ही हिनू पुल के पास हो गई थी। तब वह सपरिवार लेक रोड मे वार्ड नंबर छह, हिंदपीढ़ी मे किराए पर रहने लगी। उसके चाचा सफिउल्लाह और चचेरा भाई मुसिर रियाज आलम उर्फ डब्बू है, जो लेक रोड हिंदपीढ़ी मे रहते है। अंजुम आरा बताई कि धुर्वा के सिठियो निवासी उसमान अंसारी के बेटे मोबीन अहमद अंसारी ने उसे धमकी दी थी कि उसने ही उसके पिता की हत्या की है। वह पूरे परिवार की हत्या कर देगा। इसके बाद ही अंजुम व उसकी बहने लेक रोड हिंदपीढ़ी से आसनसोल चली गई, जहां से बरेली पहुंची है। बरेली मे रेलवे स्टेशन के समीप ये बहने प्लास्टिक की झोपड़ी बनाकर रहती है।

    यह भी पढ़ेंः सीएम रघुवर दास के जन्‍मदिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई

    यह भी पढ़ेंः सीएम बोले, हटाओ रांची में जमे सिपाही, दारोगा व अफसरों को