New Covid-19 Varient BF.7: नए वैरिएंट से निपटने के लिए झारखंड तैयार, चीन के हालात देख स्वास्थ्य महकमा सतर्क
चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 ने कोहराम मचा रखा है। स्थिती इतनी भयावह है कि उससे सबक लेते हुए भारत में भी राज्यों को हेल्थ अलर्ट जारी कर दिया गय ...और पढ़ें

अनुज तिवारी, रांची: चीन में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट बीएफ.7 ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि चीन के लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इस भयावह स्थिती को देखते हुए भारत समेत कई देश अलर्ट हो गए हैं। केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं राज्य सरकार की ओर अलर्ट जारी करने के बाद रिम्स प्रबंधन ने किसी भी प्रतिकूल परिस्थिती से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कोविड टास्क फोर्स को भी सक्रिय कर दिया गया है। तैयारी शुरू करने के साथ ही एक कोरोना संक्रमित मरीज ट्रामा सेंटर में भर्ती हुआ है। मरीज जमशेदपुर का निवासी है। जांच के दौरान पाजिटिव आने के बाद इसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
कोरोना से जंग के लिए तैयारी शुरू
मरीज का जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आठ से दस दिन में आएगी। इसके बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि मरीज नए वैरिएंट का शिकार है यान नहीं। रिम्स प्रबंधन ने बैठक कर ट्रामा सेंटर में 30 बेड और मल्टी स्टोरेज पार्किंग में 330 बेड रिजर्व कर दिए हैं। आक्सीजन की व्यवस्था के साथ वेंटिलेटर भी तैयार किए जा रहे हैं।
वहीं माइक्रोबायलाजी विभाग के प्रोफेसर डा मनोज कुमार ने बताया कि जांच में वृद्धि आई है। अभी औसतन 300 सैंपल विभिन्न सेंटरों से आ रहे है। रिम्स निदेशक ने सभी विभागों को अलर्ट करते हुए कहा है कि जो भी संदिग्ध हो। टास्क फोर्स के नोडल अधिकारी डा देवेश को कोरोना संबंधी चीजों को अपडेट करने व इससे जुड़े इलाज को लेकर जिम्मेदारी दी गई है।
रिम्स के उपाधीक्षक डा शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि जैसे-जैसे गाइडलाइन मिलेगी उसके अनुसार तैयारी में बदलाव किया जा सकता है। लोगों से अपील की कि अभी सावधानी जरूरी है। रिम्स क्रिटिकल केयर के डाक्टर जयप्रकाश बताते हैं कि नए वैरिएंट को लेकर दिल्ली में बुधवार को बैठक आयोजित की गई है। इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस बार जो कोरोना का कहर दिख रहा है वह नय वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 है। जो कितना घातक है यह शोध का विषय है। चीन में इसका काफी बुरा असर दिख रहा है। लेकिन भारत को भी तैयारी करनी होगी। लोगों को अब सावधान होने की जरूरत है। पिछली बार लोगों ने इसे हल्के में लिया था।
कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के लक्षण
कोरोना महामारी के लेटेस्ट वैरिएंट BF.7 के बारे में बात करें तो, इसके लक्षणों भी ओमीक्रोन वैरिएंट के समान हैं। जैसे इसमें भी मरीज गले में संक्रमण, बदन दर्द और बुखार की शिकायत कर रहे हैं। लेकिन क्योंकि पिछले दो सालों से पूरी दुनिया कोरोना के कहर को झेलती आ रही है, ऐसे में लोगों को घबराने की बजाय एक बार फिर से सतर्क होने की जरूरत है।
कोरोना महामारी के दौरान किए गए उपायों को ही एक बार फिर दोहराने की जरूरत है। BF.7 से बचने के लिए मास्क आवश्यक है। हाथों को बराबर सैनीटाइज करते रहें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। आसपास सफाई रखें और सर्दी-खांसी या बुखार होने पर खुद से दवाई ना लें। इसके बजाय अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर रांची के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि, संक्रमण से बचाव संबंधित केंद्र से कुछ पत्र जारी जरूर हुए हैं। लेकिन इस दिशा में कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। अभी कोरोना जांच हर जगह बंद है, सिर्फ सदर अस्पताल में चल रही है। लोगों को भी जागरुक होना होगा।
क्या है वैक्सीन का हाल?
चीन में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए भारत भी अलर्ट पर है और किसी भी अप्रिय परिस्थिती का सामना करने के लिए जोरों पर तैयारी कर रहा है। ऐसे में वैक्सीन के डोज एक अहम पहलू हैं, जिन्हें अपडेट रखना होगा। फिलहाल कोवैक्सीन के करीब 9000 डोज बचे हुए हैं, इसमें करीब 5000 डोज 31 दिसंबर तक एक्सपायर हो जाएंगे। डीआरसीएचओ डा. असीम कुमार मांझी बताते हैं कि बाकी 4000 डोज 31 जनवरी 2023 तक एक्सपायर हो जाएंगे। ऐसे में सभी प्रखंडों को पत्र लिख गया है कि जल्दि वैक्सीन लगाएं ताकि लोगों को डोज मिल सके। बच्चों के वैक्सीन डोज की बात करें तो, कोर्बिवैक्स और कोविशील्ड के डोज भी समाप्त हो चुके हैं।
रांची के जिला अस्पताल में हैं इतने वैक्सीन डोज
राजधानी के जिला अस्पताल में वैक्सीन डोज पर नजर डालें तो, फिलहाल 39, 44, 727 डोज मौजूद हैं। इनमें से पहली डोज की कुल 22,14,569 खुराक, दूसरी डोज की 15,30,350 और तीसरी डोज की कुल 1,99,808 डोज बची हुई हैं।
इतने लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
जिले में अब तक कुल 18,23,339 महिलाओं का वैक्सीनेशन हो चुका है।
वहीं 19,20,549 पुरुषों ने भी कोरोना की डोज ले ली है।
इनके अलावा 12 से 14 वर्ष की आयु वाले 11,55,89 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है।
वहीं 15 से 17 की आयु वाले 2,20,920 लोगों को डोज मिल गई है।
कौन सी वैक्सीन कितनी दी गई-
कोविशील्ड- 30,71,314
कोवैक्सीन- 7,07,883
कोर्बिवैक्स- 1,15,553
स्पूतनिक- 9,014
कोवोवैक्स- 85

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।