Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netarhat Entrance Exam 2022-23: नेतरहाट विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, डिटेल @netarhatvidyalaya.com

    By Jagran NewsEdited By: Sanjay Kumar
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 11:12 AM (IST)

    Jharkhand Netarhat Entrance Exam 2022-23 झारखंड के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी विद्यालय लातेहार स्थित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jharkhand, Netarhat Entrance Exam 2022-23: नेतरहाट विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand, Netarhat Entrance Exam 2022-23 झारखंड के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी विद्यालय लातेहार स्थित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए शनिवार से आनलाइन एवं आफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी को सभी प्रमंडल मुख्यालयों में संबंधित जिलो के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार भी प्रवेश परीक्षा एक स्तरीय होगी। यह परीक्षा एक पाली में ढाई घंटे की होगी जिसमें 100 अंको के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें मानसिक योग्यता, हिंदी, गणित, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान ज्ञान विषय से प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक विषय में पांच अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकृति तथा 15 अंकों के विषयनिष्ट प्रकृति के प्रश्न शामिल होंगे।

    प्रवेश परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्नों का स्टार पांचवी कक्षा तक होगा। अंतिम रूप से चयनित 100 छात्रों का नामांकन चिकित्सीय जांच एवं सभी प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद लिया जाएगा।

    झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य

    इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को झारखंड राज्य का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को इस संबंध में सक्षम प्राधिकार अंचलाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र शामिल करना होगा।

    क्या है उम्र सीमा

    अभ्यर्थी की उम्र एक अगस्त 2022 को 10 वर्ष से कम तथा 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात जिनका जन्म एक अगस्त 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच हुआ हो, वे ही इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी को झारखंड राज्य के अंतर्गत किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा पांच की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

    परीक्षा के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क

    विद्यालय के प्राचार्य डा. संतोष कुमार सिंह के अनुसार अभ्यर्थियों को इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई शुल्क देना नहीं होगा। आनलाइन आवेदन विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से होगा। साथ ही आफलाइन मोड में आवेदन के लिए इसे वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।