Netarhat Result 2021: 10वीं की परीक्षा में नेतरहाट के 27 विद्यार्थियों को मिले 90 प्रतिशत से अधिक अंक
सीबीएसई ने लातेहार स्थित नेतरहाट आवासीय विद्यालय के दसवीं का परिणाम जारी कर दिया है। विद्यालय के कुल 105 विद्यार्थियों में 27 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। वहीं 31 विद्यार्थियों को 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

रांची, राज्य ब्यूरो । सीबीएसई ने लातेहार स्थित नेतरहाट आवासीय विद्यालय के दसवीं का परिणाम जारी कर दिया है। विद्यालय के कुल 105 विद्यार्थियों में 27 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। वहीं, 31 विद्यार्थियों को 80 से 90 प्रतिशत, 30 विद्यार्थियों को 70 से 80 प्रतिशत तथा 17 विद्यार्थियों को 60 से 70 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त हुए हैं। यह परिणाम विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया गया है।
जारी परिणाम के अनुसार, विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार द्विवेदी 98.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे तन्मय रंजन को 98 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। 96 प्रतिशत अंक लाकर अंकित कुमार तीसरे स्थान पर रहे हैं। जतिन कुमार, राघव तथा रवि राज संयुक्त रुप से चौथे स्थान पर रहे हैं। इन्हें कुल 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, योगेश कुजूर, सत्यम कुमार झा, आयुष्मान कुमार पांडेय, महेंद्र सिंह मुर्मू संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। इन सभी को 94 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। कुल 27 विद्यार्थियों ने विद्यालय के उत्तीर्ण विद्यार्थियों में टॉप टेन तथा 12 विद्यार्थियों में टॉप पांच में स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने विद्यालय के परिणाम को बेहतर बताया है। उनके अनुसार, पिछले वर्ष झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा में यहां के टॉपर को 98 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। इस बार के टॉपर को लगभग 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। बता दें कि विद्यालय के सीबीएसई से संबद्ध होने के बाद पहली बार सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुसार परिणाम जारी हुआ।
परिणाम जारी होने से छात्रों में हर्ष
स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी होने से छात्रों में हर्ष है। छात्रों का कहना है कि वह मूल्यांकन से संतुष्ट हैं। बच्चों के अभिभावकों की तरफ से स्कूल प्रबंधन को बधाई दी गई। कहा गया कि विपरीक्ष परिस्थियों में छात्रों के साथ साथ शिक्षकों ने बहुत मेहनत की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।